22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोखेबाज पाकिस्तान! मुश्किल घड़ी में दे दिया ईरान को धोखा

Israel-Iran War: इजरायल-ईरान युद्ध के बीच पाकिस्तान ने यू-टर्न लेते हुए ईरान से लगी सभी सीमाएं बंद कर दी हैं. पहले समर्थन देने वाला पाकिस्तान अब दूरी बनाकर क्षेत्रीय राजनीति में नया संकेत दे रहा है.

Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच पाकिस्तान ने फिर से दोहरापन दिखाया है. पाकिस्तान ने ईरान से जुड़ी सभी सीमाओं को बंद कर दिया है. एक मीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान पहले खुलकर ईरान के साथ था लेकिन अब वो अलग रूख अपना रहा है.

पाकिस्तान पहले ही ईरान को समर्थन दिया था. पाकिस्तान के मंत्री ने कई बार ये बात कही थी कि ‘हम इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ खड़े हैं. ईरान हमारा भाई है और उनका दुख हमारा दुख है.’ इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच पाकिस्तान का यह निर्णय इस क्षेत्र की कूटनीतिक स्थिति में नया मोड़ ला सकता है. ईरान पहले ही कई मोर्चों पर घिरा हुआ है और ऐसे में पड़ोसी देश पाकिस्तान का समर्थन से हटना उसकी रणनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है.

तेहरान के हवाई क्षेत्र पर इजराइल का कंट्रोल

सोमवार को ईरान ने इजराइल पर एक बार फिर सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई. इसके जवाब में इजराइल ने तेहरान के कुछ इलाकों के निवासियों को चेतावनी दी कि वे संभावित हमलों से पहले क्षेत्र खाली कर दें. यह चेतावनी संघर्ष के चौथे दिन आई है, जब इजराइली सेना ने दावा किया कि उसने तेहरान के हवाई क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और अब बिना किसी खतरे के वहां उड़ान भर सकती है. सेना ने गाजा और लेबनान में भी हमलों से पहले नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की अपील की है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि इजराइल का तेहरान के आसमान पर नियंत्रण है. यही नहीं उनका देश ईरानी परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को नष्ट करने के अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की ‘‘राह पर’’ है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel