27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Iran War: इजराइली हमले के बीच ईरान खोलेगा अपना एयरस्पेस, 1000 भारतीय को भेजेगा स्वदेश

Israel Iran War: इजराइल से जारी जंग के बीच ईरान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वो करीब 1000 भारतीय छात्रों को शुक्रवार (20 जून) को स्वदेश भेजेगा. इजराइल से युद्ध के कारण ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है, वो सिर्फ भारतीय छात्रों को अपने वतन पहुंचाने के लिए अपना हवाई त्रेक्ष खोल रहा है. भारतीय छात्र ईरानी विमान में सवार होकर भारत पहुंचने वाले हैं.

Israel Iran War: इजराइल के साथ जारी जंग के बीच ईरान में शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. ईरान ने अपना एयर स्पेस खोलने की बात कही है. इजराइल के साथ जारी जंग के कारण ईरान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने भारतीय समुदाय के लोगों के निकासी के लिए अपने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों में ढील देते हुए अपना एयरस्पेस खोल दिया है. ईरान से करीब 1000 लोगों को लेकर एक विमान दिल्ली के लिए आज यानी शुक्रवार (20 जून) की रात को उड़ान भरेगा. भारतीय नागरिक ईरान के ही विमान से स्वदेश लौटेंगे. ऑपरेशन सिंधु के तहत करीब 1000 भारतीय छात्र नई दिल्ली पहुंच सकते हैं. ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि जो भारतीय नागरिक ईरान छोड़कर जाना चाहते हैं, उनके लिए चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई है.

ईरान में बंद है एयर स्पेस

बीते आठ दिनों से ईरान और इजरायल के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है. ईरानी ठिकानों पर इजराइल लगातार हमला कर रहा है. इजराइली हमलों के कारण ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. ईरान से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. ऐसे में ईरान ने भारतीय छात्रों की सकुशल निकासी के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोला है. विशेष विमान से आज 1000 भारतीय छात्रों को लेकर ईरानी विमान दिल्ली पहुंचने वाला है. दुनियाभर के देशों के लोग इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने पर दोनों देशों से हवाई, जमीनी और समुद्री मार्ग से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं.

ईरान-इजराइल के बीच जारी है हवाई हमले

ईरान और इजराइल के बीच कई दिनों से हवाई हमले जारी है. लड़ाई के कारण पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिये गए हैं. वाणिज्यिक उड़ानें बुरी तरह बाधित हुई हैं और लोग इस क्षेत्र से आसानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कुछ सरकारें अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से उन देशों तक पहुंचाने के लिए भूमि सीमाओं का इस्तेमाल कर रही हैं, जहां हवाई अड्डे खुले हैं. बीते एक हफ्ते में हजारों विदेशी पहले ही अपने-अपने देश लौट चुके हैं. बुल्गारिया ने तेहरान से अपने सभी राजनयिकों को अजरबैजान की राजधानी बाकू भेज दिया है. चीन ने भी दावा किया है कि उसने ईरान से अपने 1600 से अधिक नागरिकों और इजराइल से सैकड़ों नागरिकों को निकाला है.

ईरान पर हमले तेज करेगा इजराइल

आठ दिनों से जारी जंग के बीच इजराइल ने कहा है कि वो ईरान पर अपने हमलों में इजाफा करेगा. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तेहरान में ईरानी शासन के ठिकानों पर हमले तेज करने का आदेश दिया है. उनका कहना है कि इसका मकसद ईरान की सरकार को अस्थिर करना और भविष्य के किसी भी हमले को रोकना है. काट्ज ने कहा है “हमें शासन के सभी प्रतीकों और उनके दमनकारी तंत्रों जैसे बसीज बल और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को निशाना बनाना होगा, जो सत्ता का असली आधार हैं.”

Also Read: Israel Iran War: आठ दिनों से जारी है ईरान-इजराइल जंग, बातचीत से निकलेगी राह या अमेरिका करेगा हमला

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel