23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इजरायल ने बचाए वेस्ट बैंक में फंसे 10 भारतीय मजदूर, एक महीने से थे कैद

Israel Rescues 10 Indian Worker: इजरायली अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में एक महीने से बंधक बनाए गए 10 भारतीय मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया. ये मजदूर नौकरी के झांसे में फंसकर वहां पहुंचे थे, जहां उनके पासपोर्ट छीन लिए गए. भारतीय दूतावास ने पुष्टि की है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और जांच जारी है.

Israel Rescues 10 Indian Worker: इजरायली अधिकारियों ने वेस्ट बैंक में बंधक बनाए गए 10 भारतीय निर्माण मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया है. ये मजदूर इजरायल में नौकरी की तलाश में आए थे, लेकिन धोखे से वेस्ट बैंक के एक गांव में ले जाए गए, जहां उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए और उन्हें एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बचाव अभियान इजरायल की जनसंख्या और आप्रवासन प्राधिकरण, इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) और न्याय मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से गुरुवार रात को पूरा किया गया. भारतीय दूतावास ने पुष्टि की है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें इजरायल वापस लाया गया है. दूतावास ने यह भी बताया कि मामले की जांच जारी है और वे इजरायली अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं ताकि मजदूरों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके.

सूत्रों के अनुसार, इन मजदूरों को वेस्ट बैंक के अल-जायेम गांव में फंसाया गया था. वहां कुछ लोगों ने उनके पासपोर्ट का दुरुपयोग कर इजरायल में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश की थी. इजरायली सेना ने इस फर्जीवाड़े का पता लगाया और पासपोर्ट को उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिया.

इसे भी पढ़ें: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें कारण  

गौरतलब है कि पिछले एक साल में लगभग 16,000 भारतीय मजदूर इजरायल के निर्माण क्षेत्र में काम करने पहुंचे हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुई थी, जब इजरायल ने हजारों फिलिस्तीनी मजदूरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था.

फिलहाल, बचाए गए मजदूरों को एक सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी रोजगार स्थिति की समीक्षा की जा रही है. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिकों की सुरक्षा और विदेशों में उनके अधिकारों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. भारतीय दूतावास ने मजदूरों के परिवारों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel