23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान के हमले से दहला इजराइल, हर तरफ आग, धुआं और विध्वंस, तेहरान का भी बुरा हाल, देखें खौफनाक तस्वीरें

Israel Iran War: ईरान और इजराइल दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इस युद्ध से दोनों को काफी नुकसान पहुंचा है. सोमवार को ईरान के मिसाइल हमले में इजराइल में भयंकर तबाही मची है. कई बिल्डिंगों में हमले के कारण आग लग गई. जानमाल का भी नुकसान हुआ है. वहीं इजराइल भी लगातार ईरान पर हमला कर रहा है.

Israel Iran War: ईरान ने इजराइल के मध्य और उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाते हुए सोमवार को फिर से सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए. इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

16061 Ap06 16 2025 000031B
Israel iran war

हमले के बाद ईरान ने कहा कि उसने लगभग 100 मिसाइलें दागीं है. ईरान ने कहा कि यह बीते शुक्रवार को इजराइल की ओर से उसके परमाणु संवर्धन केंद्रों और सैन्य ठिकानों पर किए गए आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ हमारी कार्रवाई है. आगे भी जवाबी हमले की कार्रवाई जारी रहेगी.

16061 Ap06 16 2025 000033B
Israel iran war

इधर, अमेरिकी राजदूत माइक हुकाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक मिसाइल तेल अवीव में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास भी गिरी जिससे मामूली क्षति हुई है. अमेरिका के किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है.

Israel Iran War
Israel iran war

इजराइल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक ईरान की ओर से 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे गए हैं. इस हमले में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

16061 Ap06 16 2025 000037A
Israel iran war

इजराइल के शहर पेटाह टिकवा के अधिकारियों ने बताया कि ईरानी मिसाइलों ने एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया. हमले में इमारत की दीवारें जलकर खाक हो गईं, खिड़कियों के शीशे भी टूट गए और कई अपार्टमेंट को भारी नुकसान पहुंचा है.

16061 Ap06 16 2025 000105A
Israel iran war

ईरान के हमले में बचाए गए 84 अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है. बचावकर्मी मिसाइल हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे के नीचे फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

16061 Ap06 16 2025 000043A
Israel iran war

इजराइल भी ईरान के खिलाफ ताबड़तोड़ हमला कर रहा है. इजराइल ने दावा किया कि उसने ईरान की राजधानी पर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है और उसके विमान अब बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए तेहरान के ऊपर उड़ान भर सकते हैं.

16061 Ap06 16 2025 000181B
Israel iran war

इजराइल की सेना ने कहा कि ईरानी वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों पर कई दिनों तक हमले किए जाने के बाद उसके विमान अब पश्चिमी ईरान से तेहरान तक के आसमान में आसानी से उड़ान भर सकते हैं और उसने जमीन से जमीन पर मार करने वाले 120 से अधिक उन मिसाइल लांचरों को नष्ट कर दिया है जहां से इजराइल पर हमला किया जा रहा था.

16061 Ap06 16 2025 000208A
Israel iran war

इजराइली सेना ने कहा कि हमलों के जवाब में उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में कुद्स फोर्स से जुड़े 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है. वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने रविवार को कहा था कि अगर ईरान पर इजराइल के हमले रुकते हैं तो हमारे जवाबी हमले भी रुक जाएंगे.

Israel Iran War
Israel iran war
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel