24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिज्बुल्लाह को बड़ा झटका, इजरायली हवाई हमले में हुई कमांडर रादवान सलीम अवाडा की मौत

Israel Strike on Lebanon: इजरायली द्वारा किए गए हवाई हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर रादवान सलीम अवाडा की मौत हो गई है. यह हमला हिज्बुल्लाह द्वारा इजरायल पर रॉकेट से किए गए हमलों के जवाब में किया गया था.

Israel Strike on Lebanon: इजरायल द्वारा 22 मार्च को लेबनान के शिहिन शहर पर हवाई हमला किया गया. इस हमले में हिज्बुल्लाह के कमांडर रादवान सलीम अवाडा की मौत हो गई. यह हमला लेबनान के अज्ञात समूह द्वारा इजरायल पर 6 रॉकेट से हमला करने के बाद जवाब के तौर पर किया गया था.

इजरायल द्वारा लेबनान के दक्षिणी भाग पर लगातार शनिवार को दो बार हवाई हमला किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान आया है कि इस हमले में करीब 7 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली की गोली मारकर हत्या

रिपोर्ट के अनुसार जहां एक तरफ इजरायल के हवाई हमलों में हिज्बुल्लाह के कमांडर रादवान सलीम अवाडा की मौत हो गई, वहीं दूसरी तरफ हिज्बुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शेख मुहम्मद अली की हत्या लेबनान के बेक्का जिले में स्थित उनके घर के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई.

इजरायल की सेना की तरफ से आया बयान

इजरायल की सेना के तरफ से हवाई हमलों को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में लेबनान के कई रॉकेट लॉन्चर नष्ट हो गए हैं. साथ ही हमलों के कारण हिज्बुल्लाह कमांड सेंटर को भी भारी क्षति हुई है.

हिज्बुल्लाह ने हमलों से किया इनकार

हिज्बुल्लाह की तरफ से इजरायल पर 6 रॉकेट से हमला किया गया था, जिसके जवाब में यह हमला किया गया था. लेकिन हिज्बुल्लाह ने रॉकेट द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों में अपनी भागीदारी से साफ इनकार कर दिया है. बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि रॉकेट लॉन्च से उनका किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है.

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि वर्तमान में इजरायल द्वारा दक्षिणी लेबनान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है और यह हमले आगे भी जारी रहेंगा. साथ ही उन्होंने हिज्बुल्लाह को “कड़ा जवाब” देने की बात कही है.

यह भी पढ़े: ट्रंप की बल्ले-बल्ले, गोल्ड कार्ड बेचकर सबसे अमीर देश बन जाएगा अमेरिका! जानें कैसे|Gold Card Visa For US Citizenship

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel