24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Election: कमला हैरिस ने स्वीकार की हार, डोनाल्ड ट्रंप को शांति से सत्ता सौंपने का वादा

US Election: डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस ने अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में हार स्वीकार कर ली हैं. आइए जानते हैं कमला ने आगे क्या कहा.

US Election: अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव में डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस (Kamala Harris) ने हार स्वीकार कर चुकी हैं. कमला ने शांतिपूर्ण तरीके से रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सत्ता सौंपने की बात कही है. मंगलवार 5 नवंबर को संपन्न हुए प्रेसिडेंट मुकाबले में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को शिकस्त दे दी है. डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले साल 2016 में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ प्रेसिडेंट चुनाव में जीत दर्ज की थी. लेकिन साल 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

वॉशिंगटन स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी में कमला हैरिस ने कहा कि वह चुनाव के परिणाम को स्वीकार करती हैं. कमला ने कहा, “मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूं, लेकिन उस जंग को नहीं जो इस अभियान को आगे बढ़ा रही थी. हमें चुनाव के परिणामों को स्वीकार करना चाहिए. आज मैंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप से बात की है और उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी है.”

कमला हैरिस ने आगे कहा कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप से यह भी कहा कि हम परिवर्तन में उनकी और उनकी पूरे टीम की सहयोग करेंगे. हम शांतिपूर्ण ढंग से डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता सौंपने का काम करेंगे. डेमोक्रेट उम्मीदलार कमला ने कहती हैं कि चुनाव के रिजल्ट वैसा नहीं हैं, जैसा हम चाहते थे, और जिनके लिए हम लड़ रहे थे. लेकिन मैं जब यह बात कहती हूं तो उसे सुनें कि अमेरिका के वादों की रोशनी उस समय तक रोशन रहेगी जब तक हम हार नहीं मान लेते और लड़ना जारी रखते हैं.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की जीत की वजह, अमेरिका से बता रहे हैं शोधार्थी जे सुशील

अमेरिकी प्रेसिडेंट चुनाव के रिजल्ट कमला हैरिस के लिए बहुत ही निराशाजनक हैं. निवर्तमान अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन के जुलाई में व्हाइट हाउस की दौड़ से पीछे हटने के बाद कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी राष्ट्रपति पद के लिए हासिल की थी. ध्यान देने वाली बात यह है कि कमला हैरिस अमेरिका में किसी प्रमुख पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित की जाने वाली पहली अश्वेत महिला बनी थीं.

क्या रहे अमेरिकी चुनाव के नतीजे?

एपी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप को 295 और कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में प्रेसिडेंट चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. विस्कोन्सिन में जीत के साथ ट्रंप प्रेसिडेंट चुनाव में विजयी घोषित किए जाने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel