22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मनाते फैंस की भीड़ को कार ने रौंदा, 50 घायल, देखें वीडियो

Liverpool Victory Parade: इंग्लैंड के लिवरपूल शहर में 26 मई को लोग फुटबॉल प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मना रहे थे. तभी एक कार आती है और लोगों को रौंदते हुए काफी दूर जाकर रुकती है. इस घटना में 50 लोग घायल हुए हैं.

Liverpool Victory Parade: इंग्लैंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार के दिन लिवरपूल शहर के सिटी सेंटर में फुटबॉल प्रीमियर लीग जीत का जश्न मना रहे फैंस की भीड़ को रौंदते हुए एक कार अचानक इलाके में घुस गई. इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए. इनमें से 20 लोगों का मौके पर ही इलाज कराया गया, जबकि 27 लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल लोगों में चार छोटे बच्चे भी शामिल हैं. कार चला रहे 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी संख्या में लोग लाल रंग के कपड़े पहनकर और लाल रंग का झंडा लेकर खड़े हैं. वे जोर-जोर से नारा लगाकर प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मना रहे हैं. तभी अचानक से एक काले रंग की गाड़ी आती है और सीधी लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगती है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है. काफी दूर तक कार इसी तरह लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ती है. जब तक गाड़ी रुकती है, तब तक बहुत सारे लोग घायल हो जाते हैं. लोग गाड़ी को चारों तरफ से घेर लेते हैं. उनकी आंखों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. लोगों का गुस्सा देखकर व्यक्ति कार का दरवाजा नहीं खोलता है, वह अंदर ही बैठा रहता है. बाद में जब पुलिस आती है और व्यक्ति को कार से बाहर निकालते है, जिसके बाद पुलिस अधिकारी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेते हैं.

इस घटना को लेकर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए सुरक्षाबलों और बचाव कर्मियों की तारीफ की जिन्होंने समय पर स्थिति को काबू में किया. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह घटना आतंकवादी साजिश नहीं लग रहा है. व्यक्ति से अभी पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़े: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी ने मारा जोरदार थप्पड़! सबके सामने, देखें वीडियो | French President Emmanuel Macron Beaten by his Wife

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel