Liverpool Victory Parade: इंग्लैंड से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार के दिन लिवरपूल शहर के सिटी सेंटर में फुटबॉल प्रीमियर लीग जीत का जश्न मना रहे फैंस की भीड़ को रौंदते हुए एक कार अचानक इलाके में घुस गई. इस हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए. इनमें से 20 लोगों का मौके पर ही इलाज कराया गया, जबकि 27 लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. घायल लोगों में चार छोटे बच्चे भी शामिल हैं. कार चला रहे 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी संख्या में लोग लाल रंग के कपड़े पहनकर और लाल रंग का झंडा लेकर खड़े हैं. वे जोर-जोर से नारा लगाकर प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मना रहे हैं. तभी अचानक से एक काले रंग की गाड़ी आती है और सीधी लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगती है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है. काफी दूर तक कार इसी तरह लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ती है. जब तक गाड़ी रुकती है, तब तक बहुत सारे लोग घायल हो जाते हैं. लोग गाड़ी को चारों तरफ से घेर लेते हैं. उनकी आंखों में गुस्सा साफ देखा जा सकता है. लोगों का गुस्सा देखकर व्यक्ति कार का दरवाजा नहीं खोलता है, वह अंदर ही बैठा रहता है. बाद में जब पुलिस आती है और व्यक्ति को कार से बाहर निकालते है, जिसके बाद पुलिस अधिकारी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेते हैं.
Dozens Injured After Car Plows Through Crowd Of Liverpool Fans During Premiere League Victory Parade.
— Loose Cannon News (@LooseCannonNews) May 26, 2025
At least 47 people were injured, including four children, with 2 people sustaining serious injuries.
Police have confirmed a 53-year-old man has been arrested.
1/2… pic.twitter.com/7yCUMQ01Ay
इस घटना को लेकर इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए सुरक्षाबलों और बचाव कर्मियों की तारीफ की जिन्होंने समय पर स्थिति को काबू में किया. इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह घटना आतंकवादी साजिश नहीं लग रहा है. व्यक्ति से अभी पूछताछ चल रही है.