24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उड़ान भरते ही गिरा प्लेन, आग के भयानक गोले में तब्दील, जानें कितने लोग थे सवार

London Southend Plane Crash Fire After Takeoff: साउथएंड एयरपोर्ट पर एक छोटे विमान ने टेकऑफ के चंद सेकेंड बाद अचानक संतुलन खोया और जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हो गया. जानें प्लेन में कितने लोग थे सवार?

London Southend Plane Crash Fire After Takeoff in Hindi: रविवार को देर शाम 13 जुलाई को लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक छोटा यात्री विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. Beechcraft B200 Super King Air नाम का यह विमान नीदरलैंड के लेलीस्टैड जा रहा था.  स्थानीय समय के अनुसार दोपहर करीब 3:55 बजे टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद विमान ने अचानक संतुलन खो दिया और गिरकर जलने लगा. हादसे के वक्त विमान ने मुश्किल से 175 फीट की ऊंचाई ही हासिल की थी. 

जलते विमान का वीडियो सामने आया

इस खौफनाक हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान से उठती भयंकर आग और काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है. चश्मदीदों के अनुसार, विमान जमीन से टकराते ही आग के गोले में तब्दील हो गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

आपात सेवाएं मौके पर पहुंचीं

हादसे की सूचना मिलते ही एसेक्स पुलिस, अग्निशमन दल और एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंच गईं.  सुरक्षा के मद्देनजर पास के Rochford Hundred Golf Club और Westcliff Rugby Club को खाली करा लिया गया.  East of England Ambulance Service के मुताबिक राहत और बचाव कार्य के लिए 4 एंबुलेंस, 1 रैपिड रिस्पॉन्स वाहन, 4 हेजर्डस एरिया रिस्पॉन्स टीमें, 3 वरिष्ठ पैरामेडिक वाहन और एक एयर एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया. 

कितने लोग थे सवार, अब तक नहीं साफ

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे.  पुलिस का कहना है कि सभी आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.  लोगों से अपील की गई है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए. 

पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?

कितने लोग हो सकते हैं सवार Beechcraft B200 Super King Air पर 

Beechcraft B200 Super King Air एक जुड़वां इंजन वाला टर्बोप्रॉप विमान है, जिसे अमेरिकी कंपनी Beechcraft (अब Textron Aviation के अंतर्गत) ने 1970 के दशक में विकसित किया था. इसकी अधिकतम उड़ान गति 537 किमी/घंटा और ऊंचाई 35,000 फीट तक है. विमान में दो Pratt & Whitney PT6A-42 इंजन लगे होते हैं और यह अधिकतम 9 यात्रियों के साथ 2 क्रू मेंबर को ले जाने में सक्षम है. इसकी रेंज लगभग 1,580 नॉटिकल मील है, जो इसे व्यवसायिक, चिकित्सा और सैन्य मिशनों के लिए उपयुक्त बनाता है. 

लोगों से दूरी बनाने की अपील

साउथएंड वेस्ट और लीघ से लेबर पार्टी के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने बताया कि पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है और लोगों से आग्रह किया गया है कि वे घटनास्थल के पास न जाएं. प्रशासन की ओर से इलाके की घेराबंदी की गई है ताकि राहत कार्य बिना रुकावट जारी रह सके. 

London Southend Plane Crash Fire After Takeoff in Hindi: हादसे की वजह का अभी इंतजार

फिलहाल हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है. जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और तकनीकी कारणों के साथ-साथ ब्लैक बॉक्स की जांच भी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दुर्घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel