Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि छत पर दो भयंकर सांप लटके हुए हैं. दोनों के शरीर आपस में लिपटे हुए हैं. दोनों सांप साइज में काफी बड़े हैं और खतरनाक भी. इसी दौरान एक सांप की पकड़ थोड़ी कमजोर हो जाती है. वो छत से नीचे गिर गया. इसके बाद वो आक्रामक मूड में आ गया. नीचे खड़े एक शख्स को देखकर दूसरा सांप अटैकिंग मूड में आ जाता है.
छत से लटके दिखे दो सांप
सोशल मीडिया पर सांपों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो सांप एक छत के सहारे लटके हुए हैं. दोनों एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. सांपों का आकार इतना बड़ा है कि कोई भी इन्हें देखकर डर जाए. इतने में एक सांप छत से गिर गया. इसके बाद वो वापस चढ़ने की कोशिश करता नजर आया. इधर पहला वाला सांप वापस ऊपर चला गया. वीडियो देखकर लगता है कि दोनों सांपों में शायद वर्चस्व की जंग चल रही है, जिसमें एक सांप असंतुलित होकर नीचे गिर गया है.
वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 12 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो कैप्शन पर लिखा गया है ‘आधिकारिक रूप से मैं कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आऊंगा.’ लेकिन इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दिया है. कई यूजर्स ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया काफी सुंदर और शांत जगह है. तो वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि वो कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे.