23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maldives Elections: ‘हम किसी के दबाव में आने वाले नहीं’, प्रचंड जीत के बाद बोले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

Maldives Elections: मालदीव के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी को जीत मिली है. इसके बाद उन्होंने चीन की ओर एक बार फिर झुकाव दिखाया है. जानें क्या बोले मुइज्जू

Maldives Elections: मालदीव के संसदीय चुनाव में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को प्रंचड बहुमत मिली जिससे चीन खुश है. चीन ने मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) को बधाई दी, साथ ही दोनों देशों के बीच ‘व्यापक सामरिक सहयोग साझेदारी’ को प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की. इस बीच राष्ट्रपति मुइज्जू ने जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि उनका झुकाव चीन की ओर है और वे भारत के प्रति अपना रवैया आगे भी जारी रखेंगे.

क्या कहा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने

चुनाव में प्रचंड जीत से गदगद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि आम चुनाव के नतीजों ने दुनिया को दिखा दिया कि जनता के मन में क्या है. उन्होंने कहा कि मालदीव के लोग अपना भविष्य अपनी मर्जी से चुनना जानते हैं. हम किसी के दबाव में नहीं आने वाले हैं. हालांकि उन्होंने भारत का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि हिडन एजेंडे वाले लोगों के लिए भी यह स्पष्ट सबक की तरह है. आपको बता दें कि मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीएनसी ने रविवार को हुए चुनाव में 93 में से 68 सीट पर जीत हासिल की. वहीं उसके गठबंधन सहयोगियों मालदीव नेशनल पार्टी (एमएनपी) ने एक जबकि मालदीव डेवलपमेंट अलायंस (एमडीए) ने दो सीटों पर जीत का परचम लहराया. भारत समर्थक नेता के तौर पर देखे जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की बात करें तो उसे केवल 15 सीट पर जीत मिली.

Read Also : Maldives Elections: मालदीव की जनता का झुकाव चीन की ओर? संसदीय चुनाव के रिजल्ट ने राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को दी राहत

चीन ने क्या दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की जीत पर चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चीन सफल संसदीय चुनाव के लिए मालदीव को बधाई देता है. जनता की पसंद का हम सम्मान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि चीन पारंपरिक मित्रता के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाने को लेकर तत्पर है.

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हैं चीन के समर्थक

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में भारत समर्थक सोलिह को हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत से मालदीव का संबंध लगातार खराब होता जा रहा है. मुइज्जू चीन के करीब होते जा रहे हैं. मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति ने जनवरी में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बैठक की जिसके बाद दोनों देशों के बीच मालदीव के बुनियादी ढांचे की सहायता के लिए 20 समझौतों के अलावा दोनों देशों ने ‘व्यापक रणनीतिक सहकारी साझेदारी’ पर हस्ताक्षर किये गये.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel