24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaza : मांगने गए खाना, मिली मौत, गाजा में सस्ती हुई लोगों की जान

Gaza : गाजा प्रशासन की ओर से कहा गया कि खाना बांटने वाली जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे 30 से अधिक फलस्तीनी मारे गए. इजराइली सैनिकों के द्वारा उन्हें निशाना बनाया गया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह खाना लेने जा रहा था, लेकिन जैसे ही भीड़ आगे बढ़ी, सैनिकों ने पहले चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं और फिर ‘‘अंधाधुंध’’ गोलीबारी की.

Gaza : गाजा के दक्षिणी हिस्से में, जब कुछ फलस्तीनी लोग खाने का सामान लेने जा रहे थे, तब इजराइली सैनिकों ने उन पर गोली चला दी. यह खाना अमेरिका और इजराइल समर्थित संस्था ‘गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन’ (GHF) के केंद्रों से मिल रहा था. इस गोलीबारी में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. चश्मदीदों ने बताया कि ये हमले उन्हीं केंद्रों के पास हुए. इसके अलावा, गाजा शहर में एक इजराइली हवाई हमले में 11 और फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. कुल मिलाकर ये घटनाएं इलाके में चल रही हिंसा और संघर्ष को और गंभीर बना रही हैं.

जीएचएफ ने मई के अंत में अमेरिका और इजराइल के समर्थन से गाजा में खाद्य सहायता वितरण अभियान शुरू किया. इसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र की पारंपरिक सहायता प्रणाली की जगह लेना था, जिस पर आरोप है कि उसकी मदद हमास के हाथों में चली जाती है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र ने इन आरोपों से इनकार किया है. जीएचएफ का कहना है कि उसने हजारों फिलिस्तीनियों को भोजन दिया है, लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और चश्मदीदों के अनुसार, जब लोग वितरण केंद्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तब इजराइली सेना की गोलीबारी में सैकड़ों लोग मारे गए.

चेतावनी देने के लिए गोलियां चलती है सेना

सेना का कहना है कि वह चेतावनी देने के लिए केवल तभी गोलियां चलाती है, जब भीड़ उसके बलों के बहुत करीब आ जाती है. जीएचएफ निजी सशस्त्र गार्डों को नियुक्त करता है. उसका कहना है कि उसके यहां कोई घातक गोलीबारी नहीं हुई है, हालांकि इस सप्ताह उसके एक स्थान पर 20 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश की मौत भगदड़ में हुई. समूह ने हमास प्रदर्शनकारियों पर दहशत फैलाने का आरोप लगाया, लेकिन इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.

यह भी पढ़ें : Israel Gaza Airstrike Video: गाजा फिर दहला, इजरायली हमलों में 60 की मौत, देखें तबाही का वीडियो

एक बयान में जीएचएफ ने कहा कि शनिवार को उसके कार्यस्थलों पर या उसके आस-पास कोई घटना नहीं हुई, तथा कथित इजराइली गोलीबारी कार्यस्थल खुलने से कुछ घंटे पहले हुई. इसमें कहा गया है, “हमने सहायता चाहने वालों को बार-बार चेतावनी दी है कि वे रात में और सुबह के समय हमारे स्थलों पर न आएं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को तीएना इलाके में जीएफएफ सहायता वितरण केंद्र के पास गोलीबारी में कई फिलिस्तीनी मारे गए.

जैसे ही भीड़ आगे बढ़ी, बरसने लगी गोलियां

महमूद मोकेइमर नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ सहायता वितरण केंद्र जा रहा था, लेकिन जैसे ही भीड़ आगे बढ़ी, सैनिकों ने पहले चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं और फिर ‘‘अंधाधुंध’’ गोलीबारी की. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अकरम अकर ने बताया कि सैनिकों ने टैंकों और ड्रोन पर लगी मशीनगनों से गोलीबारी की. उन्होंने कहा, “उन्होंने हमें घेर लिया और सीधे हम पर गोलीबारी शुरू कर दी.” खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि 25 शव और दर्जनों घायल अस्पताल में लाए गए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel