23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेसबुक-इंस्टाग्राम से डॉलर पे डॉलर ठोक कर बने किंग, जुकरबर्ग ने हवाई में खड़ा कर दिया किला!

Mark Zuckerberg Hawaii Property: मार्क जुकरबर्ग ने हवाई के कौआई द्वीप पर 2,300 एकड़ जमीन खरीदकर 'Koʻolau Ranch' नाम से एक निजी साम्राज्य खड़ा किया है. जानिए उनके वॉशिंगटन डी.सी. और लेक टाहो की अन्य आलीशान संपत्तियों के बारे में.

Mark Zuckerberg Hawaii Property: फेसबुक और मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने हवाई के कौआई (Kauai) द्वीप पर अपनी निजी संपत्ति को एक बड़े साम्राज्य में बदल दिया है. बीते दस सालों में उन्होंने द्वीप के उत्तरी तट पर 2,300 एकड़ से अधिक जमीन खरीद ली है. ये जगह अपने पहाड़ों, वर्षावनों और समुद्री तटों के लिए मशहूर है.

जुकरबर्ग की हवाई में जमीन खरीद की शुरुआत 2014 में हुई, जब उन्होंने 700 एकड़ जमीन करीब 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) में खरीदी. इस जगह को अब ‘Koʻolau Ranch’ के नाम से जाना जाता है. यह इलाका पहाड़ी श्रृंखलाओं और प्रशांत महासागर के बीच बसा है और इसकी खूबसूरती लोगों को हैरान कर देती है.

पढ़ें: अजी, क्या बात है! भारत को रशियन T-14 अर्माटा टैंक का ऑफर, बटन दबाते ही धुआं-धुआं होगा पाकिस्तान

Koʻolau Ranch की कीमत पूरी कौआई द्वीप के बजट जितनी!

LuxuryLaunches की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Koʻolau Ranch की कुल वैल्यू इतनी अधिक है कि वह कौआई द्वीप के पूरे सालाना सार्वजनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बजट के बराबर हो सकती है. इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था, शानदार आर्किटेक्चर और जंगल से लेकर समुद्र तक फैला प्राकृतिक सौंदर्य शामिल है. ऐसा लगता है जैसे जुकरबर्ग सिलिकॉन वैली से दूर, अपनी एक अलग दुनिया बना रहे हैं.

Mark Zuckerberg Hawaii Property in Hindi: वॉशिंगटन डीसी से लेकर लेक टाहो तक

जुकरबर्ग की एक आलीशान हवेली अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में Woodland Normanstone इलाके में स्थित है. इसकी कीमत लगभग $23 मिलियन (करीब 190 करोड़ रुपये) है. हवेली में बास्केटबॉल कोर्ट, रिजॉर्ट जैसा पूल, फायर पिट, सब्जियों का बाग और बड़ा लॉन जैसी सुविधाएं हैं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: कोरिया में भोजपुरी का तड़का, क्लासरूम में गूंजा– ‘का हो?’, ‘का हाल बा?’, ‘ठीक बा? देखें वीडियो

लेक टाहो में सात इमारतों वाला सीक्रेट कंपाउंड

अमेरिका के पश्चिमी तट पर लेक टाहो में जुकरबर्ग एक विशाल निजी कंपाउंड बना रहे हैं. इसमें 20,000 स्क्वायर फीट का मुख्य घर होगा, साथ में बंकहाउस, गेस्टहाउस, ऑफिस, जिम और गेटहाउस भी होंगे. यहां पर सुंदर ट्रेल्स, लकड़ी के पुल और फायर पिट्स की मदद से इसे एक प्राकृतिक और शांत जगह की तरह डिजाइन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel