Most Powerful Air Force in World: ग्लोबल फायरपावर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के जिन देशों के पास सबसे ताकतवर वायुसेना है, उनमें तकनीक, एयरक्राफ्ट की संख्या और सटीक ऑपरेशन करने की क्षमता को आधार बनाया गया है. जानिए कौन-से देश टॉप 10 में हैं और उनकी वायुसेना कितनी आधुनिक और शक्तिशाली है…
फ्रांस – यूरोपीय ताकत का प्रतीक
फ्रांस के पास करीब 976 सैन्य एयरक्राफ्ट हैं. इनमें Dassault Rafale, Mirage 2000, Airbus A330 MRTT, C-130 Hercules और E-3F AWACS जैसे उन्नत फाइटर और सपोर्ट प्लेन शामिल हैं. यूरोप की सबसे आधुनिक और ऑपरेशन-रेडी एयरफोर्स में फ्रांस का नाम टॉप पर है.
तुर्की – ड्रोन और स्टील्थ फाइटर की शक्ति
तुर्की की वायुसेना के पास 1,083 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें आधुनिक फाइटर जेट और ड्रोन शामिल हैं. NATO का सदस्य होने के नाते तुर्की मिडल ईस्ट और यूरोप की सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. देश में TF KAAN नाम का फिफ्थ जनरेशन स्टील्थ फाइटर भी विकसित हो रहा है.
मिस्र – विविध विमानों की ताकत
मिस्र के पास कुल 1,093 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें अमेरिका के F-16, फ्रांस के Rafale और रूस के युद्धक विमान शामिल हैं. अफ्रीका और मिडल ईस्ट की सुरक्षा में मिस्र की वायुसेना की भूमिका बेहद अहम है.
पाकिस्तान – रणनीतिक संतुलन की जरूरत
पाकिस्तान की वायुसेना के पास 1,399 एयरक्राफ्ट हैं. भारत के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पाकिस्तान अपनी वायुसेना को लगातार मजबूत करता रहा है. यह एयरफोर्स बॉर्डर सुरक्षा और किसी भी संभावित खतरे से निपटने में सक्षम मानी जाती है.
जापान – तकनीकी रूप से अत्याधुनिक
जापान के पास 1,443 एयरक्राफ्ट हैं. यहां की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स में Mitsubishi F-2 और अमेरिकी F-35 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल हैं. यह अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी निभाता है और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में बड़ा रोल अदा करता है.
दक्षिण कोरिया – उत्तर कोरिया से निपटने को तैयार
दक्षिण कोरिया के पास 1,592 एयरक्राफ्ट हैं. उत्तर कोरिया से लगातार मिल रही धमकियों के बीच देश ने अपनी वायुसेना को हाई-टेक और रेडी-टू-फाइट बनाया है. KF-21 फाइटर जेट इसका ताजा उदाहरण है जिसे भविष्य में स्टील्थ जेट में बदला जाएगा.
Most Powerful Air Force in World: भारत – लगातार हो रहा आधुनिकीकरण
भारत की वायुसेना के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं. राफेल, सुखोई Su-30MKI, तेजस और मिराज 2000 जैसे विमान इसकी ताकत हैं. देश लगातार अपनी एयरफोर्स को आधुनिक बना रहा है ताकि हर चुनौती का जवाब दिया जा सके.
इसे भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश, जिनसे थर्राती है पूरी दुनिया; भारत है इस नंबर पर
चीन – तेजी से हो रहा विस्तार
चीन के पास 3,309 एयरक्राफ्ट हैं. J-20 ‘माइटी ड्रैगन’ जैसे फिफ्थ जनरेशन स्टील्थ फाइटर के जरिए चीन अपनी वायुसेना को अमेरिका के समकक्ष लाने की कोशिश कर रहा है. चीन की एयरफोर्स ड्रोन, फाइटर और बॉम्बर के जरिए क्षेत्रीय दबदबा बढ़ा रही है.
रूस – रणनीतिक बॉम्बर्स और फाइटर जेट्स की ताकत
रूस के पास 4,292 सैन्य विमान हैं. इसमें Su-57 स्टील्थ फाइटर और Su-35S जैसे आधुनिक जेट शामिल हैं. रूस की वायुसेना दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी है और वैश्विक स्तर पर प्रभाव डालने की क्षमता रखती है.
अमेरिका – दुनिया की सबसे ताकतवर एयरफोर्स (Most Powerful Air Force in World)
अमेरिका के पास 13,043 सैन्य विमान हैं. यह संख्या और तकनीक दोनों के लिहाज से सबसे ऊपर है. इसके पास F-35 Lightning II, F-22 Raptor, F-15EX और F/A-18E/F Super Hornet जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट हैं. अमेरिका की एयरफोर्स पूरी दुनिया में सबसे एडवांस और फुली ऑपरेशनल मानी जाती है.
पढ़ें: Weakest Armies In The World: इन 10 देशों की सेनाएं सबसे कमजोर, एक के पास तो सेना ही नहीं!