27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा अमीर? हिंदू या मुसलमान… 

Most Richest Religion in World: क्या आप जानते हैं दुनिया में किस धर्म के पास सबसे ज्यादा दौलत है? किस धर्म के लोग हैं सबसे अमीर? जानिए एक रिपोर्ट के चौंकाने वाले आंकड़े.

Most Richest Religion in World: दुनिया में अरबपतियों की बात होती है तो अक्सर एलन मस्क, बिल गेट्स और बर्नार्ड अर्नॉल्ट जैसे नाम सामने आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किस धर्म के लोगों के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है? न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक रिपोर्ट इस सवाल का जवाब देती है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में सबसे अधिक संपत्ति ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों के पास है. रिपोर्ट में ‘हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स’ यानी एक मिलियन डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति रखने वाले लोगों का आंकड़ा दिया गया है, जिसमें ईसाई सबसे आगे हैं. उनके पास कुल 107,280 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो पूरी दुनिया की संपत्ति का लगभग 55% है.

Which Richest Religion Is World
धर्म के सांकेतिक फोटो

इस सूची में दूसरे नंबर पर मुसलमान हैं. उनके पास कुल 11,335 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो वैश्विक संपत्ति का 5.9 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर हिंदू धर्म के अनुयायी हैं, जिनके पास 6,505 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, यानी 3.3 प्रतिशत हिस्सा. इसके अलावा, यहूदी धर्म के अनुयायियों के पास 2,079 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो दुनिया की कुल संपत्ति का 1.1 प्रतिशत है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दुनिया के 10 सबसे अमीर देशों में से सात देश ईसाई बहुल हैं.

इसे भी पढ़ें: पत्नी रोई, पति भी रोया, सच्चाई जानकर आप भी रो देंगे! देखें वीडियो

एक और रोचक तथ्य यह है कि दुनिया की कुल संपत्ति का बड़ा हिस्सा ऐसे लोगों के पास है जो किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करते. ऐसे लोगों के पास 67,832 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है, जो कुल संपत्ति का 34.8 प्रतिशत है. इस तरह यह साफ होता है कि वैश्विक संपत्ति के मामले में धार्मिक पहचान भी एक अहम भूमिका निभाती है. 

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने सीने में मारी गोली, महिला को बचाया, देखें मौत का वीडियो

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel