New Pope: गुरुवार को वेटिकन स्थित सिस्टीन चैपल की चिमनी से उठते सफेद धुएं ने पूरी दुनिया को यह संकेत दिया कि कैथोलिक चर्च को नया पोप मिल गया है. स्थानीय मीडिया और वेटिकन न्यूज ने इसकी पुष्टि की और बताया कि कार्डिनल्स ने सर्वसम्मति से चर्च के नए धर्मगुरु का चुनाव कर लिया है. सेंट पीटर्स बैसिलिका की घंटियों की गूंज और लोगों की जोरदार तालियों ने इस पवित्र क्षण को और भी विशेष बना दिया.
वेटिकन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “यह खुशी का पल है, इंतजार खत्म हो गया है.” सेंट पीटर्स स्क्वायर में जुटी भारी भीड़ ने जैसे ही सफेद धुआं देखा, वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे. यह धुआं संकेत देता है कि 133 कार्डिनल निर्वाचकों ने सर्वसम्मति से नया पोप चुन लिया है, जो अब जल्द ही बैसिलिका की मुख्य खिड़की पर आकर दुनिया को संबोधित करेंगे.
#WATCH | Pope Leo XIV Cardinal Robert Francis Prevost appears on the balcony of St. Peter's Basilica to greet the faithful for the first time as the 267th Pope: Vatican News
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Source: Vatican News) https://t.co/My4AqWOjfN pic.twitter.com/o9YGG2mOg2
गौरतलब है कि यह प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई थी, जिसे ‘कॉन्क्लेव’ कहा जाता है. यह एक गुप्त और पवित्र प्रक्रिया होती है, जिसमें चर्च के वरिष्ठ धर्मगुरु यानी कार्डिनल्स नए पोप के चुनाव के लिए मतदान करते हैं. नए पोप के चयन के लिए दो-तिहाई से अधिक वोटों की आवश्यकता होती है.
हर वोटिंग राउंड के बाद मतपत्रों को जला दिया जाता है. अगर काले धुएं का गुबार उठता है तो इसका मतलब है कि सहमति नहीं बनी. वहीं सफेद धुएं का मतलब है कि नया पोप चुन लिया गया है. पिछले दो पोप भी दूसरे दिन ही चुने गए थे, और इस बार भी उसी परंपरा का पालन हुआ. चर्च अब नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को तैयार है, और दुनियाभर के कैथोलिक समुदाय की नजरें अब नए पोप के पहले संबोधन पर टिकी हुई हैं.
Also Read: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक