New Zealand Earthquake: न्यूजीलैंड में 25 मार्च को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 है और इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है. न्यूजीलैंड में यह भूकंप सुबह के 7 बजे के करीब आया. इसके बाद लोग घर से बाहर की ओर भागे. खास तौर पर न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड के पश्चिमी तट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति की खबर सामने नहीं आई है. पहले इस भूकंप की तीव्रता संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा 6.8 बताई जा रही थी. लेकिन बाद में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 6.5 बताई.
EQ of M: 6.5, On: 25/03/2025 07:13:11 IST, Lat: 46.78 S, Long: 166.28 E, Depth: 10 Km, Location: Off W. Coast of South Island New Zealand.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 25, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES pic.twitter.com/5AfDdlt3yd
धरती पर भूकंप आने का क्या कारण है?
धरती पर भूकंप आने का मुख्य कारण पृथ्वी के अंदर से अचानक ऊर्जा का निकलना है. जब यह ऊर्जा बाहर निकलती है, तब टेक्टोनिक प्लेटें आपस में टकरा जाती हैं या खिसक जाती हैं, जिससे भूकंप की स्थिति पैदा होती है.
भूकंप के दौरान कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?
- यदि आप भूकंप के दौरान घर के अंदर हैं, तो किसी मजबूत टेबल या बेंच के नीचे बैठ जाएं और उसे कसकर पकड़ें. नहीं तो घर से बाहर निकलने का प्रयास करें.
- अपनी आंखों को ढककर रखें.
- एक सुरक्षित जगह पर जाएं जहां आप पर चीजें गिरने का कम खतरा हो.
- भूकंप रुकने के बाद यदि आपको बाहर जाना है, तो सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, न कि लिफ्ट का.
- यदि आप भूकंप के दौरान बाहर हैं, तो बाहर ही रहें. लेकिन पेड़ों, स्ट्रीट लाइट, इमारतों, बिजली के तारों से बहुत दूर जमीन पर बैठकर रहें.
- अगर ज्यादा जगह न हो, तो इमारत से करीब 12-14 फीट की दूरी होना जरूरी है.
भूकंप के बाद क्या करना चाहिए?
- अपने चोटों की जांच करें और प्राथमिक इलाज लें यदि चोट आई हो.
- अपने घरों का ठीक से निरीक्षण करें. यदि आपको लगता है आपका घर कमजोर हो गया है या भूकंप के कारण दरारें आ गई हैं, तो घर से धीरे-धीरे बाहर आ जाएं.
- पानी की लाइन और गैस सिलेंडर की जांच करें. यदि किसी को भी नुकसान आया है, तो उसका इस्तेमाल न करें जब तक उसकी मरम्मत न हो जाए.