24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला सांसद ने खुद की नंगी फोटो संसद में दिखाई, लेकिन क्यों?

New Zealand Female MP: महिला सांसद ने संसद में खुद की नंगी फोटो क्यों दिखाई? आइए जानते हैं.

New Zealand Female MP: न्यूजीलैंड में एसीटी पार्टी की सांसद लॉरा मैक्ल्योर इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में संसद में खुद की एक डीपफेक न्यूड फोटो दिखाकर डिजिटल शोषण के खिलाफ सख्त कानून की मांग की. उनका मकसद यह बताना था कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किसी की झूठी और भ्रामक तस्वीर बनाना बेहद आसान हो गया है, जो लोगों की छवि और मानसिक स्वास्थ्य पर भारी असर डाल सकता है.

मैक्ल्योर ने कहा कि उन्होंने खुद की फर्जी न्यूड तस्वीर AI टूल्स की मदद से मात्र पांच मिनट में तैयार कर ली. उन्होंने संसद में वह फोटो दिखाते हुए बताया कि यह नकली है, लेकिन यह दर्शाती है कि किसी की छवि को नुकसान पहुंचाने में अब कितना कम समय लगता है. उन्होंने विशेष तौर पर युवाओं को होने वाले नुकसान की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह तकनीक अब एक गंभीर खतरा बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें: किस धर्म के लोग सबसे ज्यादा अमीर? हिंदू या मुसलमान…

मैक्ल्योर डीपफेक डिजिटल हार्म एंड एक्सप्लॉइटेशन बिल का समर्थन कर रही हैं, जो बिना सहमति के बनाए गए डीपफेक कंटेंट को अपराध की श्रेणी में लाएगा. यह प्रस्तावित कानून पहले से मौजूद रिवेंज पोर्न और प्राइवेसी से जुड़े नियमों को भी कड़ा करेगा. साथ ही, इससे पीड़ितों को आपत्तिजनक कंटेंट हटवाने और न्याय पाने का कानूनी रास्ता भी मिलेगा. मैक्ल्योर ने साफ कहा कि तकनीक नहीं, उसका गलत इस्तेमाल समस्या है और अब कानूनों को बदलना जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़ें: सर मैं अभी बच्ची हूं… प्लीज रूकवा दीजिए मेरी शादी, फिर क्या हुआ?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel