Nimisha Priya Hanging Postponed: यमन में फांसी की सजा पा चुकीं केरल की नर्स निमिषा प्रिया की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. यह जानकारी ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ के सदस्य सैमुअल जेरोम ने दी, जो 1999 से यमन में रह रहे हैं. हालांकि पीड़ित परिवार ने अब तक माफी देने या ‘ब्लड मनी’ स्वीकार करने पर सहमति नहीं दी है.
निमिषा को 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था. 16 जुलाई को फांसी होनी थी, लेकिन अंतिम समय में कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रयासों से सजा पर रोक लगी है.
भारत सरकार की दखल की सीमाएं इसलिए हैं क्योंकि यमन की राजधानी सना में भारतीय दूतावास नहीं है. फिर भी भारत ने औपचारिक रूप से सजा पर रोक की मांग की है और धार्मिक नेताओं के ज़रिए बातचीत कर रहा है.
ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया कंथापुरम एपी अबूबक्कर मुसलियार इस प्रयास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. शरिया कानून के तहत पीड़ित परिवार को क्षमा देने या ब्लड मनी लेने का अधिकार है.