Nimisha Priya: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को लेकर नई अपडेट सामने आई है. भारत के ग्रैंड मुफ्ती कंथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय की ओर से बयान जारी कर दावा किया गया था कि निमिषा को यमन में दी गई मौत की सजा रद्द कर दी गई है. लेकिन सामने आई ताजा अपडेट्स में इस दावे को गलत ठहराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निमिषा प्रिया के मामले को लेकर कुछ लोग गलत जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
निमिषा प्रिया पर क्या आरोप है?
निमिषा प्रिया पर उनके बिजनेस पार्टनर की हत्या कर उनके शव के टुकड़े करने का आरोप है. यमन की कोर्ट में उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया. इसके दो साल बाद 2020 में उन्हें अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. लेकिन हाल ही में उनकी सजा को रद्द करने को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाने लगे. जिस पर सामने आई अपडेट में पूरी तरह से अंकुश लगा दिया है.
निमिषा प्रिया का परिवार
निमिषा प्रिया मौत की सजा रद्द होने की खबरों के बीच उनका परिवार यमन पहुंचा है. उनका यमन आने का उद्देश्य भारतीय ईसाई प्रचारक केए पॉल के साथ मिलकर हौती अधिकारियों से प्रिया की रिहाई की अपील करना है. प्रिया की 13 साल की बेटी मिशेल और पति थॉमस भी यमन आए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने प्रिया के परिवार का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में प्रिया की बेटी मिशेल को ‘आई लव यू मम्मा’ कहते सुना जा सकता है.
यह भी पढ़े: केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, यमन से आई बड़ी खबर | Nimisha Priya Death Sentence Cancelled