24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nirav Modi Brother Nehal Modi Arrested in America: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, जानें कब आएगा भारत?

Nirav Modi Brother Nehal Modi Arrested in America: नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में सीबीआई और ईडी के प्रत्यर्पण अनुरोध पर गिरफ्तार किया गया है.

Nirav Modi Brother Nehal Modi Arrested in America: 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में भारत को बड़ी सफलता मिली है. भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को अमेरिका में 4 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है. भारत सरकार के सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की और इसे PNB घोटाले में वांछित आरोपियों को न्याय के कठघरे तक लाने की दिशा में एक अहम कदम बताया.

अमेरिका की न्याय विभाग ने दी भारत को सूचना

अमेरिकी न्याय विभाग ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि नेहल मोदी की गिरफ्तारी आधिकारिक रूप से भारत की प्रत्यर्पण मांग के चलते हुई है. यह मांग ईडी और सीबीआई ने संयुक्त रूप से की थी. अमेरिका में दायर अभियोजन पक्ष की शिकायत के अनुसार, नेहल मोदी के प्रत्यर्पण की कार्यवाही दो आपराधिक आरोपों पर हुई है.

मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 3 के तहत)

आपराधिक साजिश (भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी और 201 के तहत)

PNB घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका

नेहल मोदी भारत में PNB घोटाले के मामले में वांछित हैं, जो देश के इतिहास के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक है. सीबीआई और ईडी की जांच में सामने आया है कि नेहल ने अपने भाई नीरव मोदी की मदद से अवैध धन को शेल कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शनों के जरिये इधर-उधर किया. नेहल पर अवैध कमाई को छिपाने और विदेशों में ट्रांसफर करने का आरोप है, जिससे भारत के मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल अपराध कानूनों का उल्लंघन हुआ.

17 जुलाई को अगली सुनवाई

प्रत्यर्पण मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई 2025 को तय की गई है, जब अमेरिका की अदालत में स्टेटस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. अधिकारियों के अनुसार, नेहल मोदी इस सुनवाई के दौरान जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि अमेरिकी अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करने की बात कही है.

क्या है पूरा मामला?

नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने फर्जी गारंटी के जरिये PNB से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लिया और विदेश भाग गया. उनके खिलाफ भारत और ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है. अब उनके भाई नेहल की गिरफ्तारी से जांच एजेंसियों को आगे की कार्रवाई में और मजबूती मिलने की उम्मीद है. नेहल मोदी की गिरफ्तारी भारत की जांच एजेंसियों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पैरवी और वित्तीय अपराधों के खिलाफ सख्ती का संकेत देती है. अब देखना यह होगा कि 17 जुलाई की सुनवाई में अमेरिका की अदालत प्रत्यर्पण को लेकर क्या रुख अपनाती है.

बालाजी श्रीनिवासन कौन हैं? जिन्होंने बनाया नया देश, मात्र 1 मिनट 17 सेकेंड में देखें पूरा वीडियो

चीन का अगला राष्ट्रपति कौन? शी जिनपिंग का राज खत्म! जानें वो 6 नाम

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel