27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

North Korea : तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिखाई आंख

North Korea : किम की बहन ने दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमानवाहक पोत की तैनाती पर जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.

North Korea : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी दी है. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और अन्य मिलिट्री एक्टिविटी पर जवाबी कार्रवाई की धमकी उसने दी. किम यो जोंग ने अमेरिका और उसके चाहने वालों पर उकसाने का आरोप लगाया. किम यो जोंग की चेतावनी का मतलब यह है कि उत्तर कोरिया संभवतः हथियार टेस्ट में और तेजी लाएगा. अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख वह बरकरार रखेगा. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को फिर से जिंदा करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे.

उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर खतरा : किम यो जोंग

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में किम यो जोंग ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति दुश्मन देश जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर खतरा है. उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार कर रहा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक’ समूह दक्षिण कोरिया पहुंचा. इसके बाद किम यो जोंग की प्रतिक्रिया सामने आई है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

किम जोंग उन की छोटी बहन हैं किम यो जोंग

किम जोंग उन की छोटी बहन किम यो जोंग है. वह निर्णय लेने वाले प्रमुख निकाय में शामिल हैं. जोंग ने वर्ष 2018 में विंटर ओ‍लं‍पिंक खेलों में अपने भाई की जगह पर देश का नेतृत्‍व किया था. इसके बाद उनकी सत्‍तारूढ़ पार्टी में हैसियत और ज्‍यादा बढ़ गयी थी. अपनी बहन पर तानाशाह किम पूरा भरोसा करते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel