North Korea : किम जोंग उन ने खुद एक नए रिसॉर्ट का उद्घाटन किया जिसकी चर्चा अब होने लगी है. इसे सरकारी मीडिया ने “राष्ट्रीय धरोहर स्तर का पर्यटन शहर” बताया है. यह भव्य रिसॉर्ट समुंदर के किनारे तैयार किया गया है. देश की सरकारी समाचार सेवा KCNA के अनुसार, किम जोंग उन ने कालमा समुद्र तटीय रिसॉर्ट का उद्घाटन किया जिसमें कुछ खास लोग नजर आए. इसमें वॉटरपार्क, ऊंची-ऊंची होटलें और करीब 20,000 मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था है.
रिपोर्ट के अनुसार, वोनसान-कालमा तटीय पर्यटन क्षेत्र का उद्घाटन 24 जून को एक समारोह में किया गया. यह उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर स्थित है. KCNA ने बताया कि घरेलू मेहमानों के लिए सेवा 1 जुलाई से शुरू हो जाएगी.लेकिन यह नहीं बताया गया कि कौन लोग इसमें आ सकते हैं या वहां कैसे पहुंचा जाएगा.
Buka Resor Termewah di Korut, Kim Jong Un Mulai Membuka Diri dengan Negara Luar?
— Kompas.com (@kompascom) June 28, 2025
Pemimpin Korea Utara Kim Jong Un beralih ke sektor pariwisata. Kim meresmikan resor terbesar di Korea Utara, lokasinya tepat menghadap pantai.
~LL #Kerjasama #KimJongUn pic.twitter.com/uxYIZQWXmK
विदेशी मुद्रा कमाने के मकसद से रिसॉर्ट बनाया गया
इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने कालमा ट्रेन स्टेशन की शुरुआत की. यह स्टेशन तटीय पर्यटन क्षेत्र में आने-जाने वालों को सुविधा देने के लिए बनाया गया है. कालमा बीच रिसॉर्ट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जिससे लगता है कि यह प्रोजेक्ट विदेशी मुद्रा कमाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है.
रूस के करीब आ रहा है उत्तर कोरिया
रिबन काटने के इस कार्यक्रम में केवल रूस के राजदूत और उनके कर्मचारी शामिल हुए. यह दिखाता है कि उत्तर कोरिया अब पश्चिमी देशों से दूर होकर रूस के और करीब आ रहा है. किम जोंग उन की तानाशाही सरकार के कारण दुनिया उससे दूरी बना रही है. 2024 में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने उत्तर कोरिया को एक ऐसा दमघोटू और बंद देश बताया था, जहां लोगों की जिंदगी में कोई उम्मीद नहीं बची है.