27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

North Korea : उत्तर कोरिया दुश्मनों पर करेगा अब ड्रोन से हमला, किम जोंग उन खुश

North Korea : उत्तर कोरिया ने विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इसके बड़े पैमाने पर निर्माण की बात कही है.

North Korea : उत्तर कोरिया के मंसूबे बेहद ही खतरनाक हैं. उसने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने को कहा है. टेस्ट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हुए हैं. इसमें एडवांस लड़ाकू जेट विमान और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का यूज किया जा रहा है.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं. इसमें किम दो अलग-अलग तरह के मानवरहित हवाई वाहनों के पास अधिकारियों से बात करते नजर आ रहे हैं. ‘एक्स’-आकार की पूंछ और पंख वाले यान भी इसमें दिख रहे हैं. यह उन ड्रोन की तरह लग रहा है जिनका खुलासा कुछ महीने पहले हुआ था. उस वक्त किम ने विस्फोट करने वाले ड्रोन में से एक का टेस्ट किया था. केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने कई रूट से उड़ान भरी और टारगेट को निशाना बनाया.

टैंकों के पुराने मॉडल को किया गया टारगेट

सामने आई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम हथियार विकसित करने की प्रक्रिया से खुश नजर आए. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.

Read Also : Atomic Bomb Attack : यह देश गिराने जा रहा है परमाणु बम! मची खलबली

दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया ने दी धमकी

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर पिछले महीने अपने देश के विरोध में पर्चे गिराने के लिए ड्रोन भेजने का आरोप लगाया था. धमकी दी थी कि यदि दोबारा ऐसा किया गया तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है कि उत्तर कोरिया के ये दावे सही हैं या नहीं.
(इनपुट पीटीआई)

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel