North Korea : उत्तर कोरिया में युद्धपोत की लॉन्च सेरेमनी के दौरान भीषण हादसा हो गया. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि एक नए युद्धपोत के प्रक्षेपण के दौरान दुर्घटना हुई. इस प्रक्षेपण को खुद तानाशाह नेता किम जोंग उन देख रहे थे. केसीएनए ने बताया कि 5,000 टन वजनी विध्वंसक पोत के असफल प्रक्षेपण के गवाह रहे किम ने इस घटना की आलोचना की. उन्होंने इसे घोर लापरवाही का नजीता बताया और कहा, ” इसे “बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.” किन ने जून में होने वाली पार्टी मीटिंग से पहले पोत को बहाल करने का आदेश दिया.
केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने कहा कि यह दुर्घटना पिछले दिन पूर्वी बंदरगाह शहर चोंगजिन में एक शिपयार्ड में नवनिर्मित 5,000 टन के विध्वंसक पोत को लांच करने के समारोह के दौरान हुई.
युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया
उत्तर कोरिया की नौसेना के लिए अहम 5,000 टन वजनी एक नया विध्वंसक युद्धपोत समारोह के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया. इस कार्यक्रम में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन भी शामिल हुए थे. केसीएनए के अनुसार, युद्धपोत जलावतरण के समय ‘रैंप’ से फिसल गया और फंस गया. इससे युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया और उसका निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
युद्धपोत हादसे के लिए कौन जिम्मेदार
चोंगजिन के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बुधवार को आयोजित समारोह में हुई दुर्घटना किम के लिए एक शर्मनाक झटका मानी जा रही है. किम अपनी परमाणु-सशस्त्र सेना के लिए नौसेना को मजबूत करने को महत्वपूर्ण बताते रहे हैं. किम ने सैन्य अधिकारियों, वैज्ञानिकों और शिपयार्ड संचालकों को इस घटना के लिए दोषी ठहराया.
केसीएनए ने बताया कि किम जोंग उन ने “गैरजिम्मेदाराना गलतियों” के चलते सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बैठक बुलाई है. पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक जून के अंत में होगी. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस उत्तर कोरियाई रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.