23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oman के पास समंदर में पलट गया ऑयल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 लोग लापता

Oman oil tanker: एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान के मेरीटाइम सुरक्षा केंद्र ने बताया कि तेल टैंकर पानी में डूबा हुआ और उल्टा पड़ा हुआ था.

Oman Oil Tanker: ओमान के समुद्री तट पर एक तेल टैंकर पलट गया है. इस हादसे में 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं. ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि समुद्र में तेल का एक टैंकर पलट गया, जिसमें 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. यह तेल टैंक समुद्र तट से इन्हें लेकर जा रहा था. चालक दल के इन 16 सदस्यों को खोजने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

तेल टैंकर में 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक थे सवार

ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया है. चालक दल के सदस्य लापता हैं. उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. उन्हें बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. समुद्री सुरक्षा केंद्र ने बताया कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर प्रेस्टिज फाल्कन के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई सवार थे. यह जहाज सोमवार को ओमानी बंदरगाह दुकम के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया.

पानी में डूबकर पलट गया तेल टैंकर

एलएसईजी के शिपिंग डेटा के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान के मेरीटाइम सुरक्षा केंद्र ने बताया कि तेल टैंकर पानी में डूबा हुआ और उल्टा पड़ा हुआ था. रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि जहाज स्थिर हो गया था या नहीं या तेल या समुद्र में लीक हो रहे थे. एलएसईजी के शिपिंग आंकड़ों से पता चला कि यह जहाज 2007 में बनाया गया 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है. ऐसे छोटे टैंकर आमतौर पर छोटी यात्राओं के लिए तैनात किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी और मेट्रो के बाद मुजफ्फरपुर को मिली एक और सौगात, 1000 एकड़ में बनेगी ग्रीनफील्ड टाउनशिप

ओमान के दक्षिण-पश्चिम तट पर स्थित है दुकम बंदरगाह

दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो देश की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक अहम सेंटर है. एक प्रमुख तेल रिफाइनरी दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो राज्य की सबसे बड़ी सिंगर इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है.

ये भी पढ़ें: झारखंड का स्वास्थ्य विभाग व्यक्ति है या कंपनी, डाक विभाग को समझने में लग गए साल भर

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel