24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठ बोलते-बोलते फंस गया पाकिस्तान, राफेल मार गिराने की कहानी हुई बेनकाब, Dassault ने खोल दी पाक की पोल 

Operation Sindoor: डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राफेल विमान की क्षमता पर चर्चा की. इसका इस्तेमाल भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था, जिसको नष्ट करने का दावा पाकिस्तान ने किया था. एरिक ने कहा कि यह विमान F-35 और चीनी विमानों से कई गुना बेहतर है.

Operation Sindoor: फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन के चेयरमैन और सीईओ एरिक ट्रापियर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राफेल की क्षमता को लेकर बातचीत की. भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दावा किया गया था कि वायुसेना के राफेल विमान पाकिस्तानी सेना ने नष्ट कर दिया है. इस पर बात करते हुए एरिक ने कहा कि इस मामले में भारत की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जिस कारण से यह मुद्दा स्पष्ट नहीं है. हालांकि, उन्होंने बातों ही बातों में पाकिस्तान द्वारा राफेल विमान गिराए जाने के दावे को गलत ठहराया है.

एरिक ट्रापियर ने राफेल को बताया चीनी विमानों से बेहतर

पत्रकारों से बात करते हुए एरिक ने कहा कि राफेल दुनिया के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन मल्टी-रोल फाइटर जेट्स की सूची में शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि यह राफेल F-35 और चीन के विमानों से कई गुना बेहतर है. किसी विमान का उद्देश्य होता है कि युद्ध में अपने लक्ष्य को प्राप्त करे, न कि केवल शून्य नुकसान को सुनिश्चित करे. एरिक ने द्वितीय विश्व युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय भी कई देशों ने अपने सैनिकों को खोया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वे हार गए. वह कहते हैं मान लीजिए यदि ऑपरेशन सिंदूर में किसी विमान को सच में नुकसान भी हुआ होगा, तो सवाल आता है कि क्या युद्ध का असली लक्ष्य प्राप्त हुआ या नहीं. युद्ध का लक्ष्य प्राप्त करना सबसे ज्यादा जरूरी है.

एरिक ने राफेल की क्षमता पर बात करते हुए कहा कि यह अमेरिका के F-22 जैसे विमानों के सामने कमजोर हो सकता है. लेकिन जब एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड, परमाणु हमलों और समुद्री विमानवाहक पोतों पर काम करने की बात हो, तो राफेल एक बेहतरीन विकल्प है. उनका कहना है कि राफेल इसके खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है.

यह भी पढ़े: Watch Video : इजराइल ने इस तरह मार गिराए ईरानी ड्रोन, वीडियो आया सामने

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel