Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच की टेंशन काफी बढ़ गयी है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. साथ ही पाकिस्तान के साथ दशकों पुरानी सिंधु जल संधि भी रद्द कर दिया गया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि भारत कभी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है. न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा है कि हमने सेना को तैयार रहने को कह दिया है.
सेना पूरी तरह से अलर्ट- ख्वाजा आसिफ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के हमले की संभावना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद सेना को सतर्क कर दिया गया है. सेना हाई अलर्ट पर है. बता दें पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है. वहीं सिंधु जल समझौता रद्द करने के बाद पाकिस्तान घबराया हुआ है.
परमाणु हथियार को लेकर ख्वाजा ने क्या कहा?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान पूरी तरह अलर्ट है. उन्होंने कहा कि हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब वजूद पर संकट आएगा. हालांकि इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी जिसमें नवाज ने कहा था कि पाकिस्तान भारत से किसी भी तरह का संघर्ष न करें. कूटनीतिक तरीके से समस्या का समाधान निकाले.
पहलगाम में आतंकियों ने की थी गोलीबारी
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने आतंकवादियों के पनाहगार बने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम मामले पर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की बात कही थी.
Also Read: India Pak Face Off: ‘भारत से न उलझे पाकिस्तान’, तनाव के बीच नवाज शरीफ ने पीएम शाहबाज को दी नसीहत