27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया एयरस्ट्राइक, 15 की मौत, तालिबान लेगा बदला

Pakistan airstrikes on Afghanistan : तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने 24 दिसंबर की रात को एयर स्ट्राइक किया है. इस हमले के खिलाफ तालिबान ने जवाबी कार्रवाई करने की घोषणा की है.

Pakistan airstrikes on Afghanistan : पाकिस्तान ने 24 दिसंबर की रात को तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया. इस एयर स्ट्राइक में 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है.जानकारी के अनुसार इस हमले में सात गांवों को निशाना बनाया गया है. आशंका है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

अफगानिस्तान ने बताया संप्रभुता का उल्लंघन

पाकिस्तान द्वारा उठाए गए इस कदम पर तालिबान ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है और इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. तालिबान ने कहा है कि वह कसम खाते हैं कि वे पाकिस्तान की इस कार्रवाई का जवाब देंगे. पाकिस्तान द्वारा किए गए इस एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध और नाजुक स्थिति में पहुंच जाएंगे.

विश्व की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

पाकिस्तान ने तालिबान के ठिकानों को बनाया है निशाना

पाकिस्तान ने एक सख्त कदम उठाते हुए तालिबान के ठिकानों पर हमला किया है.पाकिस्तान ने तालिबान के प्रशिक्षण कैंप पर हमला किया और उसे नष्ट कर दिया है.अफगानिस्तानी मीडिया से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पाकटिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तानी हमले की वजह से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने 24 दिसंबर की रात को हुए सात गांवों पर हमला किया, जिसमें लामन भी शामिल है. हमले के बाद क्षेत्र में तनाव है और बचाव कार्य जारी है.

पाकिस्तान ने नहीं की हमले की पुष्टि

अफगानिस्तान पर हुए हमले की पाकिस्तानी अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है. लेकिन इस एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान पर पूर्व में हमले किए है, जिसके बाद पाकिस्तान ने यह एयरस्ट्राइक की है.

Also Read :देश में क्रिसमस का जश्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, वीडियो शेयर किया

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel