27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान को रोकने की डील, फील्ड मार्शल बन सत्ता की बागडोर थाम रहे हैं आसिम मुनीर?

Asim Munir Field Marshal: पाकिस्तान में जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है. यह फैसला इमरान खान को सत्ता से दूर रखने और सेना-सरकार गठजोड़ की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Asim Munir Field Marshal: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का दर्जा मिल गया है, जो देश के इतिहास में जनरल अयूब खान के बाद ऐसा करने वाले दूसरे सैन्य अधिकारी बनते हैं. यह प्रमोशन ऐसे समय में हुआ है जब भारत द्वारा किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” और भारत-पाक के बीच हालिया तनाव की पृष्ठभूमि बनी हुई है. इस फैसले को केवल सैन्य सम्मान नहीं, बल्कि सियासी रणनीति भी माना जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार, यह प्रमोशन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर के बीच एक विशेष समझौते का हिस्सा है, जिसका मकसद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से दूर रखना है. इमरान की लोकप्रियता और जन समर्थन को देखते हुए, सेना और सरकार मिलकर उन्हें राजनीति से अलग रखने के लिए एक हाइब्रिड शासन चला रहे हैं जिसमें राजनीतिक फैसले सरकार लेती है, लेकिन रक्षा और सुरक्षा से जुड़े सभी फैसले सेना के हाथ में हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया हवाई हमला, 4 बच्चों की मौत, 5 लोग घायल, देखें वीडियो

जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने से उन्हें भविष्य में कोर्ट मार्शल जैसी कार्रवाई से भी संरक्षण मिल जाएगा. माना जा रहा है कि यदि “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी सैन्य कार्रवाइयों पर सवाल उठते हैं, तो यह प्रमोशन उन्हें किसी भी सजा से बचा सकता है. साथ ही, यह कदम मुनीर और इमरान खान के बीच लंबे समय से चली आ रही तनातनी की एक कड़ी भी है.

इसे भी पढ़ें: पुरुष महिलाओं से 5 इंच लंबे क्यों होते हैं? जानें वैज्ञानिक कारण 

हालांकि, चर्चाएं हैं कि मुनीर ने यह पद खुद ही हासिल किया है, लेकिन जनता में भरोसा बनाए रखने के लिए इसे शहबाज सरकार की ओर से घोषित करवाया गया है. फिलहाल पाकिस्तान की सत्ता में सेना का प्रभाव और जनरल मुनीर की भूमिका बेहद प्रभावशाली होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा तनाव? वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

इसे भी पढ़ें: कौन-सी नौकरी देती है सबसे ज्यादा सुकून? वैज्ञानिकों ने बताया

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel