23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बचकानी हरकतें करने लगा पाकिस्तान! भारतीय गानों के प्रसारण पर लगाई रोक, जारी किया फरमान

Pakistan Ban On Indian Songs: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. सिंधु जल संधि भारत ने निलंबित कर दिया है. भारत में रह रहे पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेज दिया है. इधर, भारत के खिलाफ कार्रवाई के बहाने पाकिस्तान बचकानी हरकतें करने लगा है. गुरुवार को पाकिस्तान के एफएम रेडियो पर भारतीय गानों के प्रसारण पर रोक लगा दिया गया है.

Pakistan Ban On Indian Songs: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. बदला लेने के लिहाज से पाकिस्तान अब बचकानी हरकतें करने पर उतारू हो गया है. गुरुवार को पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों ने भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया. पाकिस्तान की ओर से यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच पैदा हुए तनाव के बीच उठाया गया है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान में नहीं बजेंगे भारतीय गाने

पाकिस्तान सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के लोगों को एफएम रेडियो पर भारतीय गाना सुनने को नहीं मिलेगा. भारत ने सिंधु नदी का जल पहले ही रोक दिया है और पाकिस्तान के लोगों को भारतीय गाना भी सुनने को नहीं मिलेगा. पाकिस्तान प्रसारण संघ के महासचिव शकील मसूद ने कहा “पीबीए ने तत्काल प्रभाव से देशभर के पाकिस्तानी एफएम रेडियो केंद्रों से भारतीय गानों का प्रसारण बंद कर दिया है.”

पाकिस्तान में काफी फेमस हैं भारतीय गाने

भारतीय गाने पाकिस्तान में काफी सुने जाते हैं. वहां के लोगों को लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश कुमार जैसे महान गायकों के गाने काफी भाते हैं. लोगों के बीच इनके गाने काफी लोकप्रिय हैं. पाकिस्तान के एफएम रेडियो केंद्रों पर हर दिन भारतीय गाना बजाया जाता है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने की तारीफ

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता तरार ने पीबीए के इस फैसले की सराहना की है. उन्होंने पीबीए को लिखे पत्र में कहा “पीबीए का देशभक्तिपूर्ण कदम अत्यंत सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के एफएम केंद्रों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना दर्शाता है कि “हम सभी ऐसे कठिन समय में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और मूल मूल्यों का समर्थन करने के लिए एकजुट हैं.”

Also Read: Pakistan Close Airspace: भारत के एक्शन से सहमा पाकिस्तान, लाहौर-कराची एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel