23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Blast: धमाके से दहला पाकिस्तान, जामिया हक्कानिया मदरसे में बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत

Pakistan Blast: पाकिस्तान के जामिया हक्कानिया में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में धमाका हुआ है.

Pakistan Blast: पाकिस्तान के जामिया हक्कानिया मदरसे में बम धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में हुआ. वहीं विस्फोट के बाद घटना की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में विस्फोट को आत्मघाती हमला बताया जा रहा है. पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने धमाके की घटना पर गहरा दुख जाहिर किया है.

घायलों को किया गया अस्पताल में भर्ती

धमाके को लेकर अभी किसी तरह की बात सामने नहीं आई है. न ही किसी संगठन ने विस्फोट का जिम्मा लिया है. शुरूआती जांच में बस आत्मघाती हमले की बात सामने आ रही है. इधर, विस्फोट के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस विस्फोट की जांच में जुटी है.

रमजान से पहले दहला पाकिस्तान

रमजान से पहले हुए धमाके को लेकर जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल रशीद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अक्कोरा खट्टक जिले में स्थित मदरसे में यह विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. मृतकों और घायलों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि जामिया हक्कानिया नामक मदरसे में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. उन्होंने बताया कि यह मदरसा अफगान तालिबान के साथ संबंधों के लिए जाना जाता है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel