27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Close Airspace: भारत के एक्शन से सहमा पाकिस्तान, लाहौर-कराची एयरस्पेस एक महीने के लिए बंद

Pakistan Close Airspace: पाक‍िस्‍तान को इन दिनों भार का खौफ सता रहा है. पाकिस्तान को डर लग रहा है कि कही भारत हमला न कर दे. इसके लिए वो देश के अंतर तमाम सुरक्षत्मक कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने अपने कराची और लाहौर एयरस्‍पेस को एक महीने के ल‍िए बंद कर द‍िया है.

Pakistan Close Airspace: पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं के कारण मई महीने में कराची और लाहौर वायु क्षेत्र को रोजाना सीमित समय के लिए बंद करने की घोषणा की है. विमानन अधिकारियों की यह घोषणा ऐसे समय में हई है जब भार के साथ पाकिस्तान का तनाव चरम पर है. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को इस बात का भी डर सता रहा है कि भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले से खबर दी है. एक मई से 31 मई के बीच स्थानीय समय अनुसार हर दिन 4 बजे से सुबह 8 बजे बजे तक बंद रहेगा. इसका मकसद है कि अगर कोई फाइटर प्लेन इसके ऊपर से गुजरेगा को उसे मार गिराया जाए.

पाकिस्तान को सता रहा है डर

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को डर सता रहा है कि इस बार भारत कड़ा एक्शन ले सकता है. ऐसे में भारतीय फाइटर प्लेन कहीं पाकिस्तान में आकर बमबारी न कर दें, इस डर के कारण पाकिस्तान पाकिस्‍तानी सेना सारा फोकस अपने शहरों को बचाने पर कर रही है. इस कारण से पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस खाली कर दिया है ताकि विपरीत परिस्थिति में वो खुद का बचाव कर सके. हालांकि नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि एयरस्पेस बंद होने से कमर्शियल उड़ानों के संचालन में कोई खास बाधा नहीं आएगी, क्योंकि नो एयरस्पेस के दौरान विमानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा.

पाकिस्तान के लिए लाहौर-कराची का खास

सामरिक दृष्टिकोण से लाहौर और कराची पाकिस्तान के लिए बेहद खास हैं. इसका कारण ये दोनों शहर भारत से सबसे नजदीक पड़ने वाले इलाके हैं. इनकी दूरी भारतीय सीमा से काफी कम है. पाकिस्तान को डर है कि अगर हमले की सूरत होगी तो भारत सबसे यहीं पर अटैक करेगा. लाहौर भी पाकिस्तान के लिए काफी अहम रखता है. यह  पंजाब प्रांत की राजधानी है. पाकिस्तानी आर्मी की सबसे बड़ी छावनी और कैंप मौजूद है. लाहौर से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता है. कराची में पाकिस्तान के बड़े बंदरगाह भी है.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने किया रुख कड़ा

पहलगाम हमले के बाद भारत ने अपना रुख काफी कड़ा कर दिया है. गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को  चुन-चुन कर मारेंगे. इसके अलावा भारत ने कई और कड़े कदम उठाए हैं. भारत सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर निकाला गया. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए नो एयरस्पेस की घोषणा कर दी है. यानी पाकिस्तानी प्लेन भारतीय सीमा में उड़ान नहीं भर सकेंगे.  

Also Read: पाकिस्तान को एक और चोट, भारत ने बंद किया हवाई क्षेत्र, नहीं उड़ पाएगी कोई भी फ्लाइट

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel