Pakistan Cried in UNSC: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान ने गाजा संकट को लेकर भावुक अपील की है. पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा कि गाज़ा से उठती चीखों को अब चुप्पी से नहीं दबाया जा सकता और इतिहास मौन दर्शकों को माफ नहीं करेगा. उन्होंने गाजा में हो रहे मानवीय संकट पर चिंता जताते हुए तत्काल संघर्षविराम, बंधकों की रिहाई, राहत सामग्री की आपूर्ति और निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.
असीम इफ्तिखार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल की सैन्य कार्रवाई के चलते गाजा में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसकी तीखी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान ने कहा कि अब और देर नहीं की जा सकती और संयुक्त राष्ट्र को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी दोहराया कि गाजा के लोग लगातार तबाही, भूख और हिंसा झेल रहे हैं और इस पर चुप्पी अब अपराध के समान है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के काफिले पर पत्थर से हमला, देखें वीडियो, जानें क्या है सच्चाई?
हालांकि पाकिस्तान की इस अपील पर सवाल भी उठते हैं. भारत समेत कई देश पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान का यह रुख उसकी अंतरराष्ट्रीय छवि को बेहतर बनाने की एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ‘धोखेबाज’ फ्रांस, राफेल डील रद्द करेगा भारत? जानें इसके पीछे का बहुत बड़ा कारण
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा जून में इजरायल-फिलिस्तीन मसले पर ‘दो-राज्य समाधान’ को लेकर एक विशेष सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. इस सम्मेलन से पहले पाकिस्तान की यह सक्रियता यह संकेत देती है कि वह इस मुद्दे को वैश्विक मंचों पर उभारकर अपनी भूमिका स्थापित करना चाहता है.
इसे भी पढ़ें: चीन को चाहिए 3 करोड़ दुल्हन, लेकिन क्यों? सच्चाई जान उड़ जाएंगे होश!