24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Developing Nuclear ICBM Missile: पाकिस्तान बना रहा ऐसी मिसाइल, जो अमेरिका को भी बैठे-बैठे कर देगी जलाकर खाक!

Pakistan Developing Nuclear ICBM Missile: पाकिस्तानव एक ऐसा मिसाइल बना रहा है जो अमेरिका तक मार कर सकता है. आइए जानते हैं उस मिसाइल के बारे में…

Pakistan Developing Nuclear ICBM Missile: पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान अब एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना रहा है, जिसकी मारक क्षमता अमेरिका तक होगी. यह पहली बार है जब पाकिस्तान पर ऐसे मिसाइल की योजना बनाने जा रहा है, जिससे अमेरिका को भी इससे खतरा हो सकता है. 

FATF की रिपोर्ट में भी अहम खुलासा (Pakistan Developing Nuclear ICBM Missile)

वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रम का लिंक 2020 में भारत में जब्त किए गए एक संदिग्ध कार्गो से जुड़ा हुआ है.  रिपोर्ट बताती है कि यह कार्गो मिसाइल तकनीक से संबंधित सामग्रियों से जुड़ा था, जो पाकिस्तान की लंबी दूरी की मिसाइल परियोजना का हिस्सा हो सकता है. 

Pakistan के दावे और मंशा पर सवाल

इस्लामाबाद का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल भारत जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत पड़ोसी के खिलाफ ‘रोकथाम’ के लिए है. लेकिन अमेरिकी एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तान अब अमेरिका तक पहुंचने वाले हथियार तैयार कर रहा है, ताकि भविष्य में अमेरिका किसी प्रकार की सैन्य कार्रवाई न कर सके, जैसे कि उसके न्यूक्लियर ठिकानों पर प्री-एम्पटिव स्ट्राइक या भारत-पाक युद्ध में अमेरिकी हस्तक्षेप. 

यह भी पढ़ें: Drone Attack: आतंकियों ने ड्रोन से थाने पर किया हमला, महिला की मौत, तीन बच्चे घायल

क्या है ICBM?

ICBM यानी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल एक ऐसी मिसाइल होती है जिसकी रेंज 5,500 किलोमीटर या उससे अधिक होती है. ये मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन की जाती हैं. आधुनिक ICBM में MIRV (Multiple Independently Targetable Reentry Vehicles) तकनीक होती है, जिससे एक ही मिसाइल कई अलग-अलग लक्ष्यों को एकसाथ निशाना बना सकती है. 

ICBM आमतौर पर अन्य सभी श्रेणी की मिसाइलों जैसे SRBM, MRBM या IRBM से ज्यादा तेज और शक्तिशाली होती है. इनमें उच्च सटीकता होती है और ये छोटे से छोटे और किलेबंद लक्ष्य को भी भेद सकती हैं. 

पढ़ें: Death Sentences: मौत की सजा किस देश में सबसे ज्यादा दी जाती है? मुस्लिम या ईसाई…

किसके पास है ICBM क्षमता?

फिलहाल जिन देशों के पास ICBM की ऑपरेशनल क्षमता है, उनमें शामिल हैं अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, भारत, इज़राइल और उत्तर कोरिया. अब तक पाकिस्तान ऐसा एकमात्र परमाणु शक्ति वाला देश था जिसके पास ICBM नहीं थी, लेकिन अब वह उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 

पाकिस्तान के Nuclear हथियार से अमेरिका क्यों परेशान?

वॉशिंगटन स्थित थिंक टैंक फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स (FAS) के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 2024 तक अनुमानित तौर पर लगभग 170 परमाणु हथियार हैं. इस आंकड़े के साथ वह दुनिया का छठा सबसे बड़ा परमाणु शक्ति संपन्न देश बन चुका है.

पाकिस्तान के पास कई बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें मौजूद हैं, जिनकी रेंज भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों को कवर करती है. इनमें प्रमुख मिसाइलें हैं: Shaheen-III: रेंज लगभग 2,750 किलोमीटर, Ghauri: रेंज लगभग 1,300 किलोमीटर और Ababeel (MIRV क्षमता के साथ परीक्षण)  रेंज करीब 2,200 किलोमीटर है.

हालांकि पाकिस्तान की कोई भी मौजूदा मिसाइल अमेरिका तक नहीं पहुंच सकती. यही कारण है कि पाकिस्तान की संभावित ICBM (Intercontinental Ballistic Missile) विकास परियोजना को अमेरिका गंभीर खतरे के तौर पर देख रहा है. ऐसी मिसाइलें यदि विकसित होती हैं, तो वे अमेरिका के मुख्य भूभाग तक मार कर सकती हैं और यही अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चिंता बन चुका है.

क्या United States बदलेगा अपना रुख?

अगर पाकिस्तान ICBM बना लेता है और वह अमेरिका तक मार करने में सक्षम हो जाती है, तो वॉशिंगटन उसकी परमाणु नीति को एक सीधा खतरा मान सकता है. इतिहास बताता है कि अमेरिका ने कभी भी किसी ऐसे देश को अपना ‘सही मायनों में सहयोगी’ नहीं माना जिसके पास उसकी मुख्य भूमि पर हमले की परमाणु क्षमता हो. 

रूस, चीन, उत्तर कोरिया और ईरान पहले से ही अमेरिका के लिए रणनीतिक चुनौती हैं.  अब अगर पाकिस्तान भी इस सूची में शामिल होता है, तो ये खतरा और भी बड़ा हो जाएगा. 

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ये देश आपस में सामरिक सहयोग या रणनीतिक तालमेल बढ़ाते हैं, तो दुनिया एक नए किस्म की शीतयुद्ध जैसी स्थिति में प्रवेश कर सकती है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel