24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान का फुस्सी जेट लाया ‘शोपीस ट्रॉफी’, खुश होकर खुद ही थपथपाई पीठ

Pakistan Fighter Jet JF 17: पाकिस्तान के JF-17 थंडर को ब्रिटेन में अवॉर्ड मिला, लेकिन असली जंग में नाकाम रहा! पाकिस्तान एयर शो में वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट बनकर चमकना चाहता है, लेकिन सवाल ये है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में ये जेट क्यों नहीं दिखा? जानिए यहां...

Pakistan Fighter Jet JF 17: पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) के लड़ाकू विमान JF-17 Thunder Block-III को ब्रिटेन में चल रहे Royal International Air Tattoo (RIAT) 2025 में पुरस्कार मिला है. लेकिन यह जीत उसकी युद्ध क्षमता के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ विमान की पेंटिंग और लंबी यात्रा के लिए मिली है. इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान सिर्फ दिखावे के लिए अपनी वायुसेना का प्रचार कर रहा है?

Pakistan Fighter Jet JF 17: किस बात के लिए मिला पुरस्कार?

RIAT दुनिया का सबसे बड़ा मिलिट्री एयर शो है, जो हर साल ब्रिटेन के RAF Fairford बेस पर होता है. इस बार पाकिस्तान का JF-17 Thunder Block-III और C-130 विमान इसमें शामिल हुए. JF-17 को “स्पिरिट ऑफ द मीट ट्रॉफी” सिर्फ उसकी रंग-बिरंगी डिजाइन और पाकिस्तान से ब्रिटेन तक लगातार उड़ान (एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग के साथ) के लिए मिला. वहीं, C-130 ट्रांसपोर्ट विमान को “Concours d’Elegance Trophy” दी गई, जो सजावट और प्रस्तुति के आधार पर दी जाती है.

पढ़ें: जब ओबामा के कहर से कांप उठे थे ये मुस्लिम देश, 1 साल की बमबारी से हो गया था धुआं-धुआं

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कहां था ये विमान? (Jet JF 17 Thunder Block III Win Showpiece Trophy)

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बड़ी कार्रवाई की थी. उस वक्त पाकिस्तानी JF-17 की कोई भूमिका सामने नहीं आई थी. न यह विमान भारतीय सीमा में दिखा और न ही किसी जवाबी कार्रवाई में इसका जिक्र हुआ. ऐसे में इसके युद्ध कौशल पर सवाल उठना लाजमी है.

पढ़ें: हाय रे कलयुग! सेप्टिक टैंक में मिले 800 मासूम बच्चों के शव, जानें किस देश का है दिल दहला देने वाला कांड

मिलिट्री एयर शो में दिखावा ज्यादा, ताकत कम

RIAT जैसे शो में आमतौर पर विमानों के रंगरूप, सजावट और उड़ान की कहानी को अहमियत दी जाती है, न कि उनकी असली युद्ध क्षमता को. विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान का इस शो में मिले पुरस्कार को “वैश्विक पहचान” बताना सिर्फ एक प्रचार रणनीति है.

PTV ने बताया ‘गौरव’, पर क्या यही असली ताकत है?

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने भी बढ़ा चढ़ा कर पेश किया है और पाकिस्तान का सरकारी चैनल PTV इस पुरस्कार को बड़ी उपलब्धि बता रहा है. उसने कहा कि यह “पाकिस्तानी वायुसेना की क्षमताओं की अंतरराष्ट्रीय मान्यता” है. लेकिन असलियत ये है कि यह सम्मान विमान के डिजाइन और उड़ान शैली के लिए मिला, न कि युद्ध में इसकी सफलता के लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel