27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Hafiz Saeed Release: भारत-पाक रिश्तों में तनाव के बीच हाफिज सईद की रिहाई की तैयारी? लाहौर हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

Pakistan Hafiz Saeed Release: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हाफिज सईद ने लाहौर हाईकोर्ट में सजा रद्द करने की याचिका लगाई. आतंकी नेटवर्क पुनर्जीवित करने की पाकिस्तानी साजिश की आशंका जताई जा रही है.

Pakistan Hafiz Saeed Release: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा समय में जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है. दोनों देशों के बीच रॉकेट्स, मिसाइलों और ड्रोन के जरिए हमले हो चुके हैं, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं. इसी बीच इस बढ़ते तनाव की एक बड़ी वजह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद बनकर उभरा है. मुंबई 2008 आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और अमेरिका द्वारा वांछित इस आतंकवादी ने अब लाहौर हाईकोर्ट में अपनी सजा को कम करने या खत्म करने की गुहार लगाई है.

हाफिज सईद को 2019 में आतंकी फंडिंग के मामलों में दोषी ठहराकर पाकिस्तान सरकार ने जेल में डाल दिया था. यह कदम फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान को निकालने के प्रयासों के तहत उठाया गया था. उसे लाहौर की कोट लखपत जेल में रखा गया है, हालांकि समय-समय पर ऐसी खबरें भी आती रही हैं कि वह वास्तव में जेल में नहीं, बल्कि किसी सुरक्षित जगह पर रखा गया है.

अब हाफिज सईद और जमात-उद-दावा के कई अन्य सदस्यों ने लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने अपनी सजा को रद्द करने की मांग की है. यह याचिका हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ, जिसमें जस्टिस शाहबाज रिजवी और जस्टिस तारिक महमूद बाजवा शामिल हैं, को सौंपी गई है. हालांकि, इस याचिका पर सुनवाई की कोई स्पष्ट तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें: अल्लाह हमें बचाओ, डर के मारे संसद में रोने लगा पाकिस्तानी सांसद, देखें वीडियो

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह याचिका पाकिस्तानी फौज के दबाव में दाखिल करवाई गई हो सकती है. संभव है कि पाकिस्तान एक बार फिर हाफिज सईद जैसे आतंकियों के जरिए अपने आतंकी नेटवर्क को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा हो.

गौरतलब है कि अमेरिका ने हाफिज सईद पर 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है, इसके बावजूद वह लंबे समय तक पाकिस्तान में खुलेआम घूमता रहा. केवल FATF के दबाव में आकर पाकिस्तान ने उसे जेल में डालने का नाटक किया था.

अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान की अदालतें इस याचिका पर क्या रुख अपनाती हैं और क्या हाफिज सईद को फिर से खुला छोड़ने की कोई साजिश रची जा रही है. यह मामला न केवल पाकिस्तान की आतंकी नीति पर सवाल खड़े करता है, बल्कि दक्षिण एशिया में शांति के लिए एक गंभीर खतरा भी बन सकता है.

इसे भी पढ़ें: भारत के वो घातक हथियार, जिनकी मार से आसमान में ही राख बन गईं पाक की मिसाइलें

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel