Pakistan: पाकिस्तान में 18 जून को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ, जिस कारण से ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतरीं हैं. यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन जैकबाबाद के पास पहुंच वाली थी.
इस ट्रेन को 3 महीने पहले बलूचियों ने हाइजैक किया था
आपको बता दें कि जाफर एक्सप्रेस वही ट्रेन है जिसे कुछ समय पहले बलूचियों ने हाइजैक किया था. मार्च के महीने में पेशावर जा रही इस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों द्वारा हाइजैक किया गया था. बीएलए ने ट्रेन को हाइजैक कर कहा था कि ट्रेन सहित ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. इस ट्रेन में बहुत सारे पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी सफर कर रहे थे, जिनमें से कुछ अधिकारियों की बलूच लिबरेशन आर्मी ने हत्या भी कर दी थी.
हालांकि आपको बता दें कि पिछली बार जब यह हादसा हुआ था तब ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. उसी समय बीएमए के सदस्यों ने एक टनल के पास धमाका किया, जिस कारण से ट्रेन चालक ने ट्रेन की रफ्तार को कम कर दिया. लेकिन इस बीच बीएमए ने कई और ट्रेन के पास कई और विस्फोट किए और ट्रेन को पटरी से उतार दिया. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को हाइजैक कर लिया और कई आम लोगों और सेना अधिकारियों की हत्या कर दी. हालांकि बाद में पाकिस्तानी सेना ने किसी तरह हालात काबू कर लिया. साथ ही बयान जारी कर बताया कि सेना ने कई बीएमए के लोगों को मार गिराया है और सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है.