23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan: जाफर एक्सप्रेस में धमाका, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, बलूचों ने इसी ट्रेन को पहले किया था हाईजैक

Pakistan: पाकिस्तान में बुधवार को एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई. अचानक पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन जैकबाबाद के पास पहुंच रही थी.

Pakistan: पाकिस्तान में 18 जून को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस में विस्फोट हुआ, जिस कारण से ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन की चार बोगियां पटरी से उतरीं हैं. यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन जैकबाबाद के पास पहुंच वाली थी.

इस ट्रेन को 3 महीने पहले बलूचियों ने हाइजैक किया था

आपको बता दें कि जाफर एक्सप्रेस वही ट्रेन है जिसे कुछ समय पहले बलूचियों ने हाइजैक किया था. मार्च के महीने में पेशावर जा रही इस ट्रेन को बलूच लिबरेशन आर्मी के लोगों द्वारा हाइजैक किया गया था. बीएलए ने ट्रेन को हाइजैक कर कहा था कि ट्रेन सहित ट्रेन में सवार 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. इस ट्रेन में बहुत सारे पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी सफर कर रहे थे, जिनमें से कुछ अधिकारियों की बलूच लिबरेशन आर्मी ने हत्या भी कर दी थी.  

हालांकि आपको बता दें कि पिछली बार जब यह हादसा हुआ था तब ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी. उसी समय बीएमए के सदस्यों ने एक टनल के पास धमाका किया, जिस कारण से ट्रेन चालक ने ट्रेन की रफ्तार को कम कर दिया. लेकिन इस बीच बीएमए ने कई और ट्रेन के पास कई और विस्फोट किए और ट्रेन को पटरी से उतार दिया. जिसके बाद उन्होंने ट्रेन को हाइजैक कर लिया और कई आम लोगों और सेना अधिकारियों की हत्या कर दी. हालांकि बाद में पाकिस्तानी सेना ने किसी तरह हालात काबू कर लिया. साथ ही बयान जारी कर बताया कि सेना ने कई बीएमए के लोगों को मार गिराया है और सभी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है.

यह भी पढ़े: Indian Air Force: ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों की वापसी के लिए वायुसेना तैयार, जल्द शुरू हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel