23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में लॉकडाउन? मदरसे बंद, होटल खाली, टूरिस्ट पर रोक, POK में इमरजेंसी!

Pakistan Lockdown Emergency: भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका से PoK में तनाव चरम पर है. मदरसे बंद, पर्यटक रोके गए, आपात फंड जारी और हवाई सेवाओं पर आंशिक प्रतिबंध लगाया गया है.

Pakistan Lockdown Emergency: पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में भारत द्वारा संभावित सैन्य कार्रवाई (Military Action) की आशंका के बीच हालात तेजी से बदल रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए PoK प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री चौधरी अनवर-उल-हक़ ने गुरुवार को विधानसभा में बयान देते हुए संकेत दिया कि यदि हालात और बिगड़ते हैं तो क्षेत्र में आपातकाल घोषित किया जा सकता है. इस बयान के बाद पूरे क्षेत्र में बेचैनी और सतर्कता बढ़ गई है.

सबसे पहले, PoK सरकार ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक स्थित संवेदनशील इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. नीलम घाटी और लीपा घाटी जैसे इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों ने कई पर्यटकों को मार्बल चेकपोस्ट से वापस भेज दिया है और स्थानीय निवासियों को एलओसी की ओर जाने से रोक दिया गया है. साथ ही, नागरिकों से सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: पिता की किस संपत्ति पर बेटे का हक नहीं? फूटी कौड़ी नहीं मिलेगा अगर…  

खुफिया इनपुट्स के आधार पर PoK प्रशासन ने धार्मिक मदरसों को एहतियातन 10 दिनों के लिए बंद करने का फैसला किया है. आशंका जताई जा रही है कि भारत इन मदरसों को आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र के तौर पर चिह्नित कर सकता है और कार्रवाई कर सकता है. PoK के कानून मंत्री मियां अब्दुल वाहिद ने भारत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे एक ऐसे शत्रु से निपट रहे हैं जो “चालाक, निर्दयी और षड्यंत्रकारी” है और उसकी किसी भी घातक हरकत से इंकार नहीं किया जा सकता.

वहीं, भारत की संभावित “आक्रामकता” की स्थिति में आम जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. PoK सरकार ने आपातकालीन फंड में एक अरब रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं ताकि भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा होटल, गेस्टहाउस और शादी हॉल के मालिकों ने सेना के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान अस्थायी रूप से सौंपने की पेशकश की है.

इसे भी पढ़ें: बारिश के कारण 4 की मौत, रेड अलर्ट जारी, हाफ पैंट में घर के बाहर निकले मंत्री प्रवेश वर्मा

हवाई यातायात पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. कराची और लाहौर के हवाई क्षेत्र में मई महीने भर प्रतिदिन आठ घंटे (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक) उड़ानों को रोकने की घोषणा की गई है. इसका असर गिलगित-बाल्टिस्तान तक पहुंचा है, जहां से इस्लामाबाद को जाने वाली उड़ानें लगातार दूसरे दिन रद्द करनी पड़ीं. गिलगित और स्कर्दू की फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. साथ ही, इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर भी मौसम खराब होने की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को या तो विलंबित किया गया या दूसरे हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया.

प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक ने PoK विधानसभा में कहा कि भारतीय सेना की ओर से गोलीबारी के कारण कुछ क्षेत्रों में नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार हर चुनौती से निपटने को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की जनता और प्रशासन सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: एलओसी पर सेना क्यों भेज रहा है पाकिस्तान? असीम मुनीर ने दी गीदड़भभकी, भारत तैयार

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel