24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan News: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को मिली जमानत, न्याय व्यवस्था पर उठाया सवाल

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें सभी 13 मामलों में पांच-पांच हजार रुपये के जमानत निजी मुचलकों पर सात फरवरी तक अंतरिम जमानत दे दी.

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने मंगलवार को 12 से अधिक मामलों में बुशरा को अंतरिम जमानत दे दी. जब जमानत अर्जी पर फैसला सुनाया जा रहा था, उस समय बुशरा बीबी ने अदालत से कहा कि उनका पाकिस्तान की न्याय व्यवस्था से विश्वास उठ गया है. इसपर जज ने कहा, “इसमें कुछ समय लगा है, लेकिन कानूनी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है.” बुशरा ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन हमने अदालतों पर भरोसा खो दिया है.” इस बात पर असहमति जताते हुए जस्टिस सुप्रा ने आश्वासन दिया, “हर जगह ऐसा नहीं है. न्याय प्रणाली, अपनी खामियों के बावजूद, काम कर रही है. अगर न्याय व्यवस्था ढह गई तो समाज का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.”

इन मामले में बुशरा बीबी को मिली जमानत

आतंकवाद निरोधक अदालत ने बुशरा बीबी को डी-चौक पर हुए प्रदर्शन से जुड़े 13 मामलों में 7 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी. इसके अलावा 2024 में प्रदर्शन के दौरान अर्द्धसैनिक रेंजरों की हत्या से जुड़े एक अन्य मामले में भी जमानत दी.

यह भी पढ़ें: Watch Video : सोने का खान बना मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

बुशरा बीबी ने बताया- बीपी 200 तक बढ़ जाने के बावजूद जज ने फैसला सुनाया

बुशरा बीबी ने न्यायिक प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए एक मुकदमे के दौरान की घटना का जिक्र किया, जिसमें एक जज का रक्तचाप 200 तक बढ़ गया था, फिर भी उन्होंने उनके खिलाफ फैसला सुना दिया. उन्होंने कहा, “देश में कानून तो है लेकिन न्याय नहीं है.”

यह भी पढ़ें: रातों-रात पाकिस्तान हो गया मालामाल! हाथ लगा सोने का भंडार

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel