24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, पीएम शहबाज ने कश्मीर में जनमत संग्रह की कर दी मांग

Pakistan Demanded Referendum In Kashmir: पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापा है. उन्होंने जनमत संग्रह की फिर से मांग कर दी है.

Pakistan Demanded Referendum In Kashmir: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर और भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कश्मीर में फिर से जनमत संग्रह की मांग कर दी है. पड़ोसी देश में आज यानी 5 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के लोगों के लिए आत्मनिर्णय के अधिकार दिवस मनाया गया. अपने संदेश में शहबाज शरीफ ने कहा, “1949 में इसी दिन भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र आयोग (यूएनसीआईपी) ने ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया था, जो जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष जनमत संग्रह की गारंटी देता है, ताकि कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अपने अविभाज्य अधिकार का एहसास हो सके. पाकिस्तानी पीएम ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा, आत्मनिर्णय का अधिकार संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का एक मुख्य सिद्धांत है. हर साल, संयुक्त राष्ट्र महासभा एक प्रस्ताव पारित करती है जो लोगों के अपने भाग्य का फैसला करने के कानूनी अधिकार की वकालत करता है. अफसोस की बात है कि कश्मीरी लोग सात दशकों से अधिक समय से इस अविभाज्य अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं.”

पाकिस्तानी पीएम ने अनुच्छेद 370 का किया जिक्र

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया. उन्होंने कहा – आज भारत जम्मू और कश्मीर (IIOJK) पर अपने कब्जे को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रहा है, जिससे इस क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित प्रकृति को कमजोर किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 5 अगस्त 2019 से की गई. जिसका उद्देश्य बहुसंख्यक कश्मीरी लोगों को अल्पसंख्यक समुदाय में बदलना है.

यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: एक दिन में 103 अटैक, जेलेंस्की का दावा- रूस ने एक सप्ताह में दागे 600 से ज्यादा ड्रोन

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel