23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistan Political: क्या पाकिस्तान में तख्तापलट की तैयारी? शहबाज-जरदारी-मुनीर की गुप्त बैठकों से सियासी हलचल तेज

Pakistan Political: पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. पीएम शरीफ, सेना प्रमुख मुनीर और राष्ट्रपति जरदारी की बैठकों ने अटकलें बढ़ाईं है.

Pakistan Political: पाकिस्तान में इन दिनों एक बार फिर बड़े राजनीतिक बदलावों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इसकी वजह बना है मंगलवार को हुईं कुछ हाई-प्रोफाइल बैठकें. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अलग-अलग मुलाकातों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. चर्चा ये भी है कि क्या राष्ट्रपति पद पर कोई बदलाव होने वाला है? कुछ मीडिया रिपोर्टों में यहां तक दावा किया गया कि सेना प्रमुख मुनीर, जरदारी की जगह राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं. हालांकि सरकार की ओर से इस तरह की तमाम अटकलों का खंडन किया गया है.

बैठकों से उड़ी अफवाहें (Pakistan Political)

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को सबसे पहले जनरल मुनीर और प्रधानमंत्री शरीफ की मुलाकात हुई. कुछ देर बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जरदारी से राष्ट्रपति भवन में भेंट की. दोनों बैठकों की टाइमिंग ने इस चर्चा को बल दिया कि शायद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

11 करोड़ में निमिषा प्रिया को मौत से माफी? लेकिन कहां से आएगा इतना पैसा…

Pakistan रक्षा मंत्री ने दी सफाई

इन कयासों के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खुलकर बयान दिया. उन्होंने माना कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की बैठक में राष्ट्रपति पद को लेकर कुछ बातें जरूर सामने आई थीं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि इस बारे में कोई गंभीर प्रस्ताव या निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला महज एक मीडिया रिपोर्ट से शुरू हुआ, जिसे बाद में खुद मीडिया हाउस ने हटा भी लिया था.

आसिफ ने कहा कि राष्ट्रपति जरदारी को सभी मौजूदा हालात और रिपोर्टों के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने भरोसा जताया कि राष्ट्रपति को न सिर्फ घटनाक्रम की पूरी जानकारी है, बल्कि उन्होंने मौजूदा सरकार और राजनीतिक ढांचे में भी अपना विश्वास जताया है.

रूस की वजह से भारत पर 100% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? जानें किसने दी चेतावनी 

राजनीति में दखल नहीं चाहते मुनीर (Asim Munir President Speculation)

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख हर सप्ताह कई बार विभिन्न मुद्दों पर बैठक करते हैं, यह सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनरल मुनीर को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है और इस तरह की अटकलें केवल भ्रम पैदा करने वाली हैं. कुल मिलाकर सरकार ने किसी भी संभावित बदलाव की बात को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि देश के संवैधानिक पदों को लेकर कोई असामान्य स्थिति नहीं है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel