Nuclear Attack : ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अगर इजराइल ईरान के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो पाकिस्तान उस पर परमाणु हमला करेगा. इस बयान का इस्लामाबाद ने तुरंत खंडन किया. आईआरजीसी कमांडर और ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने ईरानी सरकारी टेलीविजन पर कहा, “पाकिस्तान ने हमें बताया है कि अगर इजराइल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करता है, तो पाकिस्तान भी इजराइल पर परमाणु बम से हमला करेगा.” यह टिप्पणी मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच आई है.
पाकिस्तान ने किया मुस्लिम एकता का आह्वान
जनरल मोहसेन रेजाई की टिप्पणी के बाद पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आई. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने ऐसी कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई है. हालांकि इस्लामाबाद ने परमाणु बम की किसी भी बात को खारिज कर दिया है, लेकिन उसने इजरायल के साथ व्यापक टकराव में ईरान के लिए खुला समर्थन व्यक्त किया है. तेहरान पर हमले के बाद, पाकिस्तान ने ईरान के साथ खड़े होने की बात कही थी. पाक ने यहूदी देश इजराइल के खिलाफ मुस्लिम एकता का आह्वान किया था.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इजराइल को लेकर क्या कहा?
14 जून को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा कि मुस्लिम देशों को इजराइल के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, अन्यथा उन्हें ईरान और फिलिस्तीन जैसा ही हश्र झेलना पड़ेगा. तुर्किये टुडे ने खबर प्रकाशित करते हुए कहा, “इजराइल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है. यदि मुस्लिम राष्ट्र अब एकजुट नहीं हुए, तो सभी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा.” पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से भी संबंध तोड़ने का आग्रह किया. उसने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से यहूदी राष्ट्र के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें : Nuclear Attack : तो पाकिस्तान गिरा देगा इजराइल पर परमाणु बम!
इजराइल परमाणु अस्पष्टता की नीति का पालन करता है, यह पुष्टि करने या अस्वीकार करने से इनकार करता है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं या नहीं. दूसरी ओर, ईरान आधिकारिक तौर पर कहता है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.