24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistani Army Claims: पाकिस्तानी सेना का दावा, भारतीय ड्रोन हमले में चार सैनिक घायल

Pakistani Army Claims: भारत-पाकिस्तान के बीच ड्रोन हमलों को लेकर तनाव बढ़ा. पाकिस्तान ने चार सैनिकों के घायल होने की पुष्टि की, जबकि भारत ने लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली नष्ट करने का दावा किया.

Pakistani Army Claims: पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि भारत की ओर से किए गए एक ड्रोन हमले में उसके चार सैनिक घायल हो गए. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि यह हमला लाहौर के पास हुआ. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक जैसे विभिन्न स्थानों पर कई ड्रोन मार गिराए हैं.

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, अब तक उनके सॉफ्ट किल और हार्ड किल सिस्टम के जरिए इजरायल में बने 25 हारोप ड्रोन को नष्ट किया जा चुका है. दूसरी ओर, भारतीय सैन्य अधिकारियों ने नई दिल्ली में जानकारी दी कि बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने लाहौर में पाकिस्तान की एक वायु रक्षा प्रणाली को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया. दोनों देशों के बीच यह ताजा झड़प बढ़ते तनाव का संकेत है, जहां ड्रोन और मिसाइल प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Viral Video of Asaduddin Owaisi: ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद’ औवैसी के नारे का वीडियो वायरल 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel