Plane Crash Video : रविवार दोपहर इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद बड़ी संख्या में इंमरजेंसी सेवाओं को तैनात किया गया और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. एसेक्स पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 4 बजे एक 12 मीटर लंबे विमान में आग लगने की सूचना मिली, जो साउथएंड-ऑन-सी क्षेत्र में था. हादसे का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही डरावना है. इसमें नजर आ रहा है कि आग की लपटें उठ रहीं हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
विमान 12 मीटर 39 फुट लंबा था
पुलिस ने बताया कि साउथएंड एयरपोर्ट पर गंभीर घटना हुई. इसके बाद लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई. ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने मौके पर चार आपातकालीन टीमें भेजीं, जिनमें रैपिड रिस्पांस वाहन, खतरनाक क्षेत्र प्रतिक्रिया टीम और एक सीनियर पैरामेडिक शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से आग और काले धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 12 मीटर (39 फुट) लंबा था.
विमान में कितने लोग सवार थे पता नहीं चल पाया
इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान कहां जा रहा था या उसमें कितने लोग सवार थे. एसेक्स पुलिस ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह कार्य कई घंटों तक जारी रहेगा.’’
पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?