24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plane Crash Video : विमान दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग के गोले में बदल गया, भयावह वीडियो आया सामने

Plane Crash Video : रविवार दोपहर हुए विमान हादसे के कारण कम से कम चार निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयरपोर्ट की वेबसाइट में इस संबंध में जानकारी दी गई है. फिलहाल अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी है कि विमान में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति कैसी है. इस हादसे का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. देखें वीडियो.

Plane Crash Video : रविवार दोपहर इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित लंदन साउथएंड एयरपोर्ट पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके बाद बड़ी संख्या में इंमरजेंसी सेवाओं को तैनात किया गया और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. एसेक्स पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 4 बजे एक 12 मीटर लंबे विमान में आग लगने की सूचना मिली, जो साउथएंड-ऑन-सी क्षेत्र में था. हादसे का वीडियो सामने आया है जो बहुत ही डरावना है. इसमें नजर आ रहा है कि आग की लपटें उठ रहीं हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

विमान 12 मीटर 39 फुट लंबा था

पुलिस ने बताया कि साउथएंड एयरपोर्ट पर गंभीर घटना हुई. इसके बाद लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की गई. ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने मौके पर चार आपातकालीन टीमें भेजीं, जिनमें रैपिड रिस्पांस वाहन, खतरनाक क्षेत्र प्रतिक्रिया टीम और एक सीनियर पैरामेडिक शामिल हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से आग और काले धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान 12 मीटर (39 फुट) लंबा था.

विमान में कितने लोग सवार थे पता नहीं चल पाया

इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान कहां जा रहा था या उसमें कितने लोग सवार थे. एसेक्स पुलिस ने कहा, ‘‘हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और यह कार्य कई घंटों तक जारी रहेगा.’’ 

पढ़ें: 66 लोगों की गला काट कर बेरहमी से हत्या, किस देश में मचा कोहराम?

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel