Plane Crash Video : डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट टोरंटो के पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गई. लैंडिंग के समय अचानक पलट गई जिससे इसमें आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि बर्फीले तूफान के बाद तेज हवाओं के बीच कनाडा के हवाई अड्डे पर उतरते समय डेल्टा एयर लाइन्स का एक विमान पलट गया. इससे उसमें सवार 80 यात्रियों में से 18 घायल हो गए. एक बच्चे सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं. दो लोगों को एयरलिफ्ट करके ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जबकि बच्चे को बच्चों के अस्पताल ले जाया गया. बाकी 12 घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना का वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो
Yet ANOTHER #planecrash in the odyssey that is Trump 2.0. This one in Toronto, Canada.
— 𝗙𝗮𝗿𝗵𝗮𝗻_𝗣𝗮𝘀𝗵𝗮🗿 (@Farhan_Pasha05) February 18, 2025
I’m starting to think the Musk/Trump regime might not know what the f$&k they’re doing, dumping veteran, skilled employees.🤷🏻♀️#WWERaw #Canada #Toronto #RawOnNetflix #Trump #earthquake pic.twitter.com/cxLfqB6v0d
यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट ने घटना के संबंध में जानकारी दी. एयरपोर्ट ने एक्स पर एक बयान जारी किया. इसमें कहा, ”हमें मिनियापोलिस से आने वाले डेल्टा एयर लाइन्स के विमान से जुड़ी घटना की जानकारी है. इमरजेंसी टीम पहुंच चुकी है. एयरपोर्ट ने यह भी पुष्टि की कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. पील रीजनल पुलिस कांस्टेबल सारा पैटन ने कहा, ”यह एक विमान दुर्घटना है. हालांकि, हमें घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा, ”मेरी समझ से अधिकांश यात्री बाहर हैं और उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.”
दुर्घटनाग्रस्त विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें घटनास्थल पर इमरजेंसी टीम नजर आ रही है. फुटेज में विमान पलटा हुआ नजर आ रहा है. अन्य यात्रियों ने पलटे हुए विमान से निकाले जाने के बाद जो कुछ भी हो सका, उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में एक यात्री को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हम टोरंटो में हैं. हम अभी-अभी उतरे हैं. हमारा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, यह उल्टा है. अधिकांश लोग ठीक लग रहे हैं.