Plane Crashed Video : कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो काउंटी में एक विमान क्रैश हो गया. यह विमान एफ-35 जेट बताया जा रहा है, जो खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा लेमूर नेवल एयर स्टेशन के पास हुआ. राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के बाद पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. हादसे का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बुधवार शाम करीब 6:30 बजे फ्रेस्नो काउंटी के एक खेत में हुआ, जहां F-35 विमान गिर गया. नौसेना ने पुष्टि की कि पायलट सुरक्षित है और किसी अन्य को चोट नहीं लगी. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है. हादसे से करीब 12 एकड़ घास में आग लग गई, जिसे बुझाया जा रहा है.
दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी
इस हादसे ने अमेरिकी नौसेना के आधुनिक F-35 लड़ाकू विमान के संचालन से जुड़ी चुनौतियों को फिर से सामने ला दिया है. दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें.