PM Modi Cyprus Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तीन देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर हैं, जिसके पहले चरण में वे साइप्रस पहुंचे. दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी का साइप्रस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान एक खास पल तब सामने आया जब निकोसिया परिषद की सदस्य और सांसद माइकेला काइथ्रेओटी म्हाल्पा ने सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इस अभूतपूर्व क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस से व्यापक द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं ने रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने, रक्षा साझेदारी को मजबूती देने और क्षेत्रीय स्थिरता के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया, “हम भारत-साइप्रस रक्षा सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए रोडमैप बना रहे हैं. साइप्रस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं.”
#WATCH | Cyprus | Michaela Kythreoti Mhlapa, Member of Council of Nicosia, while welcoming PM Modi at the historic Centre of Nicosia, touched PM Modi's feet as a mark of respect. The PM appreciated her for being familiar with the Indian culture. pic.twitter.com/jTyZ8HJknf
— ANI (@ANI) June 16, 2025
तुर्की के कब्जे में साइप्रस के क्षेत्र पर चर्चा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने निकोसिया के पास उन पहाड़ों का भी दौरा किया जो 1974 से तुर्की के कब्जे में हैं. वहां बड़े अक्षरों में लिखे संदेश साइप्रस की पीड़ा का प्रतीक हैं. साइप्रस राष्ट्रपति ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ तुर्की के अवैध कब्जे पर चर्चा की और इसे समाप्त करने की आवश्यकता जताई.
पीएम मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों और वैश्विक शांति में उनके योगदान के लिए दिया गया.