23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जी-7 समिट में आज पीएम मोदी लेंगे भाग, ट्रंप और मेलोनी से अहम मुलाकात संभव

PM Modi attend G7 Summit: पीएम मोदी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के तहत साइप्रस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. पीएम मोदी आज जी 7 समिट में भाग लेगें जहां वो कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.

PM Modi Attend G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चार दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. इस दौरे की शुरुआत उन्होंने साइप्रस से की जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. साइप्रस पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने एयरपोर्ट पर स्वयं उनका स्वागत किया और रेड कार्पेट पर मोदी का भव्य स्वागत हुआ. इसके साथ ही पीएम मोदी साइप्रस की यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं, उनसे पहले इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी इस देश का दौरा कर चुके हैं.

साइप्रस में पीएम मोदी ने वहां के भारतीय समुदाय से मुलाकात की, जिन्हें वे काफी देर से होटल के बाहर उनका इंतजार करते देख भावुक हुए. पीएम मोदी ने सीईओ फोरम मीटिंग में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति निकोस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत और साइप्रस के रिश्ते ऐतिहासिक और मजबूत हैं, और इसमें भविष्य में भी असीम संभावनाएं हैं.

G7 समिट में भाग लेगें पीएम मोदी

आज पीएम मोदी साइप्रस से कनाडा रवाना होंगे, जहां वे जी-7 समिट में हिस्सा लेंगे. यह समिट कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के निमंत्रण पर हो रही है. इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई वैश्विक नेताओं से होने की संभावना है. यह मुलाकात वैश्विक मंच पर भारत की सक्रिय भूमिका को और मजबूत करेगी.

क्या है तुर्की-साइप्रस विवाद?

तुर्की और साइप्रस के बीच संबंध 1974 से तनावपूर्ण हैं, जब तुर्की ने ग्रीक समर्थित तख्तापलट के बाद साइप्रस के उत्तरी हिस्से पर सैन्य आक्रमण किया था. तब से वरोशा जैसे शहर, जो कभी पर्यटन का केंद्र थे, वीरान पड़े हैं. यह विवाद न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक चुनौती है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी संवेदनशील विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा न केवल भारत-साइप्रस रिश्तों में नया अध्याय जोड़ रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक स्थिति को भी सशक्त कर रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel