22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRICS समिट में हिस्सा लेने रूस के कजान पहुंचे PM MODI

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स में नए सदस्यों के शामिल होने से इसका विस्तार हुआ है, जिससे वैश्विक हितों के लिए इसका समावेश और एजेंडा और भी व्यापक हुआ है.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूस के कजान में ब्रिक्स बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत ब्रिक्स के भीतर सहयोग को बहुत महत्व देता है, क्योंकि यह मंच वैश्विक विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श और चर्चा के लिए एक अहम मंच बनकर उभरा है. उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स के मुख्य सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं, और यह समूह विश्व की एक चौथाई अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ब्रिक्स में नए सदस्यों के शामिल होने से इसका विस्तार हुआ है, जिससे वैश्विक हितों के लिए इसका समावेश और एजेंडा और भी व्यापक हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी. रूस द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन को, यूक्रेन संघर्ष और पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात के बीच, गैर-पश्चिमी देशों के अपने प्रभाव को प्रदर्शित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Holiday: 23-24-25 अक्टूबर को स्कूल बंद, जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों का आयोजन करेंगे. यह जोहानिसबर्ग में पिछले साल हुए सम्मेलन के बाद समूह का पहला शिखर बैठक होगा.

यात्रा से पहले मोदी ने कहा, “भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है, जो वैश्विक विकास एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं के निर्माण, सांस्कृतिक और जनसंपर्क से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए एक अहम मंच बन गया है.”

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel