PM Modi Receives Namibia’s Highest Civilian Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने में योगदान के लिए दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार नामीबिया पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे. यह उनका नामीबिया का पहला दौरा है. अब तक केवल तीन बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इस अफ्रीकी देश की यात्रा की है. पीएम मोदी यह दौरा नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नांदी-नडैतवाह के आधिकारिक निमंत्रण पर कर रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सिया मिराबिलिस’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पांच देशों की मौजूदा यात्रा में चौथी बार मिला है, जबकि विदेशी राष्ट्रों से प्राप्त यह उनका 27वां सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा, “ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविट्सिया मिराबिलिस’ से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूं.”
भारत-नामीबिया के बीच रणनीतिक सहयोग पर चर्चा
पीएम मोदी और नामीबियाई राष्ट्रपति के बीच डिजिटल तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर अहम बातचीत हुई. इसके अलावा व्यापार, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में संबंधों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया.
पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “हमारी बातचीत में डिजिटल तकनीक, रक्षा, कृषि, हेल्थकेयर और एजुकेशन जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान रहा. नामीबिया द्वारा प्रोजेक्ट चीता में दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.”
PM Modi Receives Namibia’s Highest Civilian Award: चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
इस दौरे के दौरान भारत और नामीबिया के बीच चार समझौते हुए. इनमें स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में सहयोग, नामीबिया में एक उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना, CDRI फ्रेमवर्क को लागू करना और ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस फ्रेमवर्क को लेकर सहमति बनी.
अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने नामीबिया के पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित की. वे 1990 में आजाद हुए देश के पहले राष्ट्रपति बने थे और 15 वर्षों तक इस पद पर रहे. मोदी ने हीरोज एकर राष्ट्रीय स्मारक पर जाकर उन्हें सम्मान दिया गया है.
पढ़ें: Drone Attack: आतंकियों ने ड्रोन से थाने पर किया हमला, महिला की मौत, तीन बच्चे घायल
गरिमापूर्ण स्वागत और संसद को संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी को स्टेट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी के साथ भव्य स्वागत दिया गया. वे इस दौरान नामीबियाई संसद को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने X पर लिखा, “नामीबिया भारत का एक विश्वसनीय अफ्रीकी सहयोगी है. राष्ट्रपति से मिलने और संसद को संबोधित करने के लिए उत्साहित हूं.”
पढ़ें: ट्रंप ने एलन मस्क को दिया 400 वोल्ट का तगड़ा झटका, मचा हड़कंप